शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. koffee with karan 7 shahid kapoor kiara advani
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 अगस्त 2022 (13:16 IST)

कॉफी विद करण 7 : सिद्धार्थ मल्होत्रा संग अपने रिश्ते को लेकर कियारा आडवाणी ने कही यह बात

Koffee With Karan 7
करण जौहर इन दिनों अपने पॉपुलर चैट शो 'कॉफी विद करण 7' को लेकर चर्चा में हैं। करण जौहर को कॉफी विद करण के काउच पर बॉलीवुड की कई लव स्टोरीज को सामने लाने के लिए जाना जाता हैं। हालांकि जहां कुछ मैरिड हैं या डेटिंग कर रहे हैं, वहीं बाकी अब भी अपने रिलेशनशिप स्टेटस का पता लगा रहे हैं। 
 
शो के अगले एपिसोड में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी नजर आने वाले हैं। इस दौरान काफी मस्ती और कई खुलासे होने वाले हैं। इस एपीसोड पर प्यार, परिवार, शादी और बॉलीवुड की भव्यता के बारे में चर्चाओं के साथ, कियारा और शाहिद अपने ईमानदार, कैंडिड साइड को करेंगे शोकेस।

 
जहां करण सिद्धार्थ-कियारा की शादी की अफवाहों के इर्द-गिर्द बात करतें दिखाई देने वाले हैं, वहीं कियारा खुले तौर पर स्वीकार करती हैं कि दोनों कलाकार 'करीबी दोस्त से ज्यादा' हैं। जब करण शादी पर सवाल उठाते हैं, तो कियारा बातचीत को आगे बढ़ाती हैं, यह खुलासा करते हुए कि वह शादी में विश्वास करती हैं। 
 
कियारा आडवाणी कहती हैं, 'मैंने अपने आस-पास सुंदर शादियां देखी हैं, और मैं अपने जीवन में भी ऐसा होते देखना चाहती हूं। लेकिन मैं यह नहीं बताऊंगी कि ऐसा कब हो रहा हैं।' इस खबर को लगभग पक्का मानते हुए, करण और शाहिद का कहना है कि जब भी शादी होगी वे 'डोला रे डोला' गाने पर एक साथ डांस करेंगे और अपने इंविटेशन को कन्फर्म करेंगे।
 
हॉटस्टार स्पेशल्स कॉफी विद करण सीजन 7 का प्रसारण एक्सक्लूसिवली डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हो रहा है, जिसमें न्यू गेम्स के साथ-साथ ऑल टाइम फेवरेट रैपिड फायर - फैन्स को उनके पसंदीदा सितारों के करीब लाएगा। 
 
ये भी पढ़ें
अकेले जा रहे हैं लॉन्ग ट्रिप पर तो 5 ट्रैवल प्लान के साथ रखें ये 15 जरूरी सावधानियां