शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nawazuddin siddiqui leaves for london to shoot his film sangeen
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 जनवरी 2021 (17:23 IST)

'संगीन' की शूटिंग के लिए लंदन गए नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तस्वीर शेयर कर बोले- शो मस्ट गो ऑन

'संगीन' की शूटिंग के लिए लंदन गए नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तस्वीर शेयर कर बोले- शो मस्ट गो ऑन - nawazuddin siddiqui leaves for london to shoot his film sangeen
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अगली फिल्म 'संगीन' की शूटिंग के लिए लंदन गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी है। नवाजुद्दीन की अगली फिल्म 'संगीन' की शूटिंग शुरू होते ही फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है।

 
नवाजुद्दीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो ब्लैक स्वेटशर्ट, ब्लैक कैप और ब्लैक मास्क पहने हुए दिख रहे हैं। वह हेडफोन लगाए हुए भी नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ नवाजुद्दीन ने कैप्शन में लिखा, 'लंदन जा रहा हूं। मुझे पता है कि वहां क्या हालात हैं, लेकिन... 'द शो मस्ट गो ऑन।' 
 
गौरतलब है कि लंदन में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन मिलने के बाद वहां के हालात स्थिर नहीं हैं। चर्चित फिल्म निर्माता व निर्देशक जयदीप चोपड़ा के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ एलनाज नौरोजी नजर आएंगी। ईरान मूल की एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी इससे पहले फेमस वेब सीरीज 'सेक्रेड ग्रेम्स' में भी नवाजुद्दीन के साथ काम कर चुकी हैं।
 
नवाजुद्दीन ने फिल्म 'संगीन' को एक अनूठी फिल्म बताया है। उन्होंने कहा कि वह एक थ्रिलर फिल्म करने जा रहे हैं, जो लोगों का ध्यान आकर्षित करेगी।
 
वहीं, इस फिल्म की को-स्टार नौरोजी ने कहा, फिल्म 'संगीन' की पटकथा अविश्वसनीय है। इस फिल्म में जो भूमिका मुझे मिल रही है, उसका सपना मैं हमेशा देखती हूं। मैं उस जटिल चरित्र को जीवंत करने के लिए उत्सुक हूं, जिसे जयदीप सर ने इतनी कुशलता से लिखा है।
 
नवाजुद्दीन फिल्म 'संगीन' के अलावा कुशन नंदी की फिल्म 'जोगिरा सा रा रा' और मुस्तफा सरवर फारूकी की फिल्म 'नो लैंड्स मैन' में दिखाई देंगे। इससे पहले लॉकडाउन के दौरान ही नवाजुद्दीन की फिल्म 'रात अकेली है' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।
 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान की 'पठान' के सेट पर हुई मारपीट, असिस्टेंट डायरेक्टर ने मारा सिद्धार्थ आनंद को थप्पड़