शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan pathan director siddharth anand massive fight with assistant on film set
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 जनवरी 2021 (08:27 IST)

शाहरुख खान की 'पठान' के सेट पर हुई मारपीट, असिस्टेंट डायरेक्टर ने मारा सिद्धार्थ आनंद को थप्पड़

शाहरुख खान की 'पठान' के सेट पर हुई मारपीट, असिस्टेंट डायरेक्टर ने मारा सिद्धार्थ आनंद को थप्पड़ - shahrukh khan pathan director siddharth anand massive fight with assistant on film set
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं। हालांकि अब यह फिल्म एक अन्य कारण से सुर्खियों में आ गई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के सेट पर शूटिंग के दौरान जोरदार लड़ाई हुई है।

 
खबरों के अनुसार इस लड़ाई के दौरान निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने थप्पड़ भी जड़ दिया है। फिल्म के सेट पर मौजूद सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को जानकारी दी है कि सिद्धार्थ आनंद की बात नहीं मानने की वजह से शुरू हुआ विवाद जल्द ही मारपीट में तब्दील हो गया और सेट पर मौजूद सभी लोग दंग रह गए।
 
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया है कि सिद्धार्थ आनंद सेट्स पर काफी गुस्से में रहते हैं। सिद्धार्थ एक असिस्टेंट के काम से खुश नहीं थे। वह यह भी चाहते थे कि शूटिंग के दौरान कोई भी फोन का इस्तेमाल नहीं करे लेकिन असिस्टेंट ने इसपर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद सिद्धार्थ और उस असिस्टेंट के बीच तीखी बहस हुई। लोगों को लगा कि यह बात यहीं खत्म हो जाएगी और एक ब्रेक के बाद शूटिंग दोबारा शुरू हो गई।
 
इसके बाद सिद्धार्थ और उस असिस्टेंट के बीच लड़ाई शुरू हो गई। सूत्र ने बताया कि असिस्टेंट लगातार सिद्धार्थ के बारे बुरा-भला कहता रहा। जब यह बात सिद्धार्थ तक पहुंची तो उन्होंने जाकर असिस्टेंट को थप्पड़ जड़ दिया, लेकिन इसके तुरंत बाद जवाब में असिस्टेंट ने भी सिद्धार्थ को झापड़ रसीद कर दिया।
 
इसके बाद सेट्स पर काफी हंगामा हुआ और दिन की शूटिंग टाल दी गई। अगले दिन फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू हो गई लेकिन खबर है कि उस असिस्टेंट को तुरंत ही नौकरी से निकाल दिया गया है।
 
यशराज बैनर में बन रही पठान को शाहरुख खान की कमबैक फिल्म माना जा रहा है। पठान फिल्म से दर्शकों को काफी सारी उम्मीदें हैं और दर्शक अभी से फिल्म पठान का इंतजार करने लगे हैं। फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे।