शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan achieves a new milestone crosses 30 million followers on instagram
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 जनवरी 2021 (16:29 IST)

सारा अली खान के इंस्टाग्राम पर हुए 30 मिलियन फॉलोअर्स, बनीं अपनी पीढ़ी में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली अभिनेत्री

सारा अली खान के इंस्टाग्राम पर हुए 30 मिलियन फॉलोअर्स, बनीं अपनी पीढ़ी में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली अभिनेत्री - sara ali khan achieves a new milestone crosses 30 million followers on instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने भले ही कुछ ही फिल्में की हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फैंस की संख्या बहुत ज्यादा है। सोशल मीडिया में खासकर इंस्टाग्राम पर वो ज्यादा सक्रिय रहती हैं। जब भी सारा किसी शूट या ट्रिप पर जाती हैं, तो उससे जुड़ी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। सारा अली खान का सोशल मीडिया में एक बड़ा और लॉयल फैनबेस है जिसमें हर दिन इज़ाफ़ा हो रहा है।

 
अब, अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है और इतने कम समय में लैंडमार्क हासिल करने वाली वह अपनी लीग की एकमात्र अभिनेत्री बन गई हैं। सारा अली खान ने अपनी डेब्यू फिल्म के साथ ही वर्ष 2018 में इंस्टाग्राम पर अपनी शुरुआत की थी और अब ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ अपनी टोपी में एक ओर पंख जोड़ लिया है। 
 
जब भी सारा अली खान अपने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करती है, वह देश में तहलका मचा देती हैं। वही, अन्य अभिनेता जिन्होंने उसी वक़्त अपना डेब्यू किया था, वह अच्छे मार्जिन से उनसे दूर हैं। वह अपनी लीग में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली अदाकारा हैं।
 
अभिनेत्री ने 2018 में अपनी पहली फिल्म 'केदारनाथ' में अपने प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था, साथ ही अभिनेत्री ने विभिन्न प्रशंसाएं हासिल कीं थी जिसने उन्हें वर्ष का सर्वश्रेष्ठ नवोदित कलाकार बना दिया। करियर के इतने कम समय के साथ, अभिनेत्री ने दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बना ली है। 
 
हाल ही में सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर-1 आई थी। इस फिल्म को लोगों का खास रिस्पांस नहीं मिला, साथ ही क्रिटिक ने भी इसको खराब रेटिंग दी। अब वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके कई अन्य प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट की 'धाकड़' से दिव्या दत्ता का लुक आया सामने, देखिए पोस्टर