सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut twitter account restricted actress got angry
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 जनवरी 2021 (14:52 IST)

कंगना रनौट का ट्विटर अकाउंट अस्थाई रूप से हुआ बैन, एक्ट्रेस बोलीं- तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी

Kangana Ranaut
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं। इसके कारण कई बार उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है। फिर भी वे अपनी राय रखना जारी रखती हैं। बुधवार को ट्विटर ने कंगना रनौट के अकाउंट पर भी कुछ पाबंदियां लगा दीं। इसके बाद कंगना का गुस्सा फूट पड़ा।

 
कंगना ने ट्वीट कर ट्विटर सीईओ जैक डोर्से पर निशाना साधा। कंगना ने लिखा, 'लिबरल लोग अपने चाचा जैक के सामने जाकर रोने लगे और मेरे अकाउंट पर कुछ समय के लिए पाबंदियां लगा दी गईं।'
 
उन्होंने लिखा, वे मुझे धमकियां भी दे रहे हैं। मेरा अकाउंट/वर्चुअल पहचान कभी भी देश के लिए शहीद हो सकती है। मगर मेरा रीलोडेड देशभक्त वर्जन फिल्मों के जरिए वापसी करेगा। तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौट ने हाल ही में एक नई फिल्म का ऐलान किया है। फिल्म का नाम मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा' है। इसके अलावा कंगना की तेजस, धाकड़ और थलाइवी जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं। 
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' की रिलीज डेट बढ़ी आगे, अब ओटीटी पर होगी रिलीज!