शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. naseeruddin shah will be seen in kaun banegi shikharvati
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (15:42 IST)

'कौन बनेगी शिखरवती' में नजर आएंगे नसीरुद्दीन शाह

'कौन बनेगी शिखरवती' में नजर आएंगे नसीरुद्दीन शाह - naseeruddin shah will be seen in kaun banegi shikharvati
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने चर्चित प्रोडक्शन हाउस अप्लॉज एंटरटेनमेंट, एमे एंटरटेनमेंट और आईपी स्टूडियो से हाथ मिलाया है और इस पार्टनरशिप की पहली पेशकश 'कौन बनेगी शिखरवती' है। इस कॉमेडी वेब सीरीज में नसीरुद्दीन शाह नजर आएंगे।

 
सीरीज में नसीरुद्दीन के अलावा रघुबीर यादव, लारा दत्ता, सारा अली खान, कृतिका कामरा, अन्या सिंह, साइरस साहूकार, वरुण ठाकुर और अनुराग सिन्हा मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।
 
शो का निर्देशन गौरव चावला और अनन्या बनर्जी ने किया है। कौन बनेगी शिखरवती की कहानी एक शाही परिवार के सदस्यों के बिगड़े संबंधों पर आधारित है। 
 
शो में नसीरुद्दीन शाह एक राजा की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि लारा, सोहा, कृतिका कामरा और अन्या सिंह उनकी बेटियों की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। वेब सीरीज जनवरी 2022 में जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी।
 
ये भी पढ़ें
New Year Joke : यारों नया साल शुरू होने वाला है