सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jersey actor shahid kapoor talks about nepotism
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (15:17 IST)

नेपोटिज्म पर बोले शाहिद कपूर- स्टार किड होने के बाद भी एक्टिंग डेब्यू के लिए नहीं मिला बड़ा मौका

shahid kapoor
मनोरंजन जगत में अक्सर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी रहती हैं। अक्सर आरोप लगते हैं कि बॉलीवुड में स्टार किड्स को ज्यादा तवज्जों दी जाती हैं। हाल ही में शाहिद कपूर ने नेपोटिज्म पर अपनी बात रखी है।

 
शाहिद कपूर का कहना है कि स्टार किड होने के बाद भी उन्हें एक्टिंग डेब्यू के लिए बड़ा मौका नहीं मिला। शाहिद कपूर ने पहली बार नेपोटिजम की डिबेट पर अपना पक्ष रखा है। 
 
शाहिद ने कहा है कि उनके माता-पिता भी जाने-माने कलाकार रहे हैं लेकिन उन्हें कभी इसका फायदा नहीं मिला। हमें कभी ऐसे मौके मिले ही नहीं। लोग सोचते हैं कि आसानी से मौके मिल जाते हैं लेकिन इसे महसूस नहीं कर पाते। मेरा मतलब है कि मुझे ही ऐसा लॉन्च बॉलीवुड में नहीं मिला था।
 
शाहिद कपूर ने कहा, मेरी मां नीलिमा अजीम और पिता पंकज कपूर काफी टैलेंटेड लोग रहे हैं। बहुत कम उम्र में दोनों ने अपनी अच्छी पहचान बनाई थी। काम से दर्शकों के बीच जगह बनाई थी। मुझे नहीं लगता है कि मैंने इतनी कम उम्र में कुछ अच्छा अचीव किया था। मैं अब जाकर सक्सेसफुल हो रहा हूं।
 
शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जर्सी के प्रमोशन में बिजी है। इस फिल्म की रिलीज कोरोना की तीसरी लहर के कारण पोस्टपोन हो गई है। 
 
ये भी पढ़ें
श्वेता तिवारी के सेक्सी और बोल्ड फोटोशूट ने इंटरनेट पर लगाई आग, फैंस के हाल बेहाल