गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. salman khan to produce romantic drama for sooraj pancholi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (15:07 IST)

सूरज पंचोली को फिर मिला सलमान खान का सहारा, भाईजान की रोमांटिक फिल्म में आएंगे नजर!

सूरज पंचोली को फिर मिला सलमान खान का सहारा, भाईजान की रोमांटिक फिल्म में आएंगे नजर! - salman khan to produce romantic drama for sooraj pancholi
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने दोस्त आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को साल 2015 में फिल्म 'हीरो' से लॉन्च किया था। इस फिल्म का प्रोडक्शन सलमान खान ने किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

 
इसके बाद सूरज की दो और फिल्में 'सैटेलाइट शंकर' और 'टाइम टू डांस' रिलीज हुई लेकिन ये भी कुछ खास नहीं कर पाई। सूरज पंचोली का करियर किसी भी दिशा में नहीं बढ़ रहा है। ऐसे में सूरज पंचोली को एक बार फिर सलमान खान का सहारा मिला है।
 
खबरों के अनुसार सूरज पंचोली एक बार फिर सलमान खान फिल्म्स के तले बनने जा रही फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में सूरज पंचोली के साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आएंगी। यह एक रोमांटिक ड्रामा होगी। 
 
कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग भी अगले साल ही शुरू हो जाएगी। फिल्म की शूटिंग के अप्रैल या मई से शुरू होने की संभावना है।
 
ये भी पढ़ें
Happy New Year Joke : मैंने आपका 2021 में दिल दुखाया हो तो...