गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. naga chaitanya ties the knot with sobhita dhulipala wedding photos goes viral
Last Modified: गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 (12:17 IST)

शोभिता धुलिपाला संग शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य, खूबसूरत वेडिंग तस्वीरें आई सामने

naga chaitanya ties the knot with sobhita dhulipala wedding photos goes viral - naga chaitanya ties the knot with sobhita dhulipala wedding photos goes viral
साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के संग 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए है। दोनों की शादी हैदरादाब के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में धूमधाम से संपन्न हुई। नागा चैतन्य और शोभिता की शदी दक्षिण भारतीय पारंपरिक रीति-रिवाज से हुई। 
 
नागा चैतन्य और शोभिता की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वहीं नागार्जुन ने भी अपने बेटे की शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कपल को शुभकामनाएं दी है। 
 
नागार्जुन ने लिखा, शोभिता और चैतन्य को एक साथ इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक विशेष और भावनात्मक क्षण रहा है। मेरी प्यारे चेय को बधाई, और प्रिय शोभिता का परिवार में स्वागत है- आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां ला चुकी हैं। 
 
उन्होंने लिखा, यह उत्सव और भी गहरा अर्थ रखता है क्योंकि यह ANR गारू की प्रतिमा के आशीर्वाद के तहत मनाया जाता है, जिसे उनके शताब्दी वर्ष के अवसर पर स्थापित किया गया है। ऐसा लगता है जैसे उनका प्यार और मार्गदर्शन इस यात्रा के हर कदम पर हमारे साथ मौजूद है। मैं आज हम पर बरसने वाले अनगिनत आशीर्वादों के लिए कृतज्ञता के साथ धन्यवाद देता हूं। 
 
नागा चैतन्य और शोभिता वेडिंग आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। एक्टर ने साउथ ट्रेडिशनल ऑफ व्हाइट धोती और कुर्ता पहना हुआ है। वहीं शोभिता गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी और ट्रेडिशनल गहने पहने नजर आ रही हैं। गले में सोना का चोकर, रानी हार, माथा पट्टी, कानों में बालियां और नाक में नथनी पहने शोभिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 
 
बता दें कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला का सगाई 8 अगस्त को हुई थी। नागा चैतन्य की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी साल 2017 में समांथा रुथ प्रभु के साथ हुई थी। लेकिन समांथा और नागा चैतन्य की ये शादी चल नहीं पाई 2021 में दोनों ने तलाक ले लिया।