• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. pushpa2 movie opens with bumper response at box office

पुष्पा 2 की बॉक्स ऑफिस धमाकेदार शुरुआत, अल्लू अर्जुन की यह फिल्म तोड़ेगी कई रिकॉर्ड्स

पुष्पा 2 की बॉक्स ऑफिस धमाकेदार शुरुआत, अल्लू अर्जुन की यह फिल्म तोड़ेगी कई रिकॉर्ड्स - pushpa2 movie opens with bumper response at box office
पुष्पा 2 द रूल साल 2024 की सबसे चर्चित फिल्मों में से है जिसका इंतजार पूरे भारत के सिने दर्शक बेसब्री से कर रहे थे। आखिरकार 5 दिसंबर को यह फिल्म रिलीज हो गई। सिनेमाघरों में अल सुबह से शो शुरू हो गए हैं और अल्लू अर्जुन के दीवाने और पुष्पा 2 के फैंस इस फिल्म को देखने के लिए टूट पड़े। 
 
पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सुबह से धांसू शुरुआत की है। यह बात तय है कि दिन ढलते-ढलते कई रिकॉर्ड टूट जाएंगे। फिल्म को लेकर दर्शकों में उन्माद है। 
 
फिल्म ने सिंगल से लेकर मल्टीप्लेक्स तक, छोटे शहरों से लेकर मल्टीप्लेक्स तक, उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। 
 
ज्यादातर सिनेमाघर हाउसफुल हो गए हैं। टिकटों को लेकर मारामारी है। एडवांस बुकिंग धड़ाधड़ हो रही है और तेजी से टिकट बिकते जा रहे हैं। 
 
दर्शकों को इस बात से मतलब नहीं है कि फिल्म अच्छी है या बुरी, वे तो पुष्पा की झलक देखना चाहते हैं। फिल्म दक्षिण भारत में तो आय के नए रिकॉर्ड बनाएगी ही, साथ में उत्तर भारत में भी कई कीर्तिमान ध्वस्त करेगी क्योंकि पुष्पा के पहले पार्ट के बाद अल्लू अर्जुन का हिंदी बेल्ट में जबरदस्त क्रेज हो गया है।
ये भी पढ़ें
अल्लू अर्जुन की झलक पाने के लिए उमड़ पड़ी भीड़, पुष्पा 2 : द रूल के प्रीमियर में मची भगदड़, महिला की मौत