शनिवार, 7 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rashmika mandanna send gift to allu arjun with handwritten note
Last Modified: रविवार, 10 नवंबर 2024 (16:15 IST)

पुष्पा 2 की रिलीज से पहले रश्मिका मंदाना ने दिया अल्लू अर्जुन को खास तोहफा

rashmika mandanna send gift to allu arjun with handwritten note - rashmika mandanna send gift to allu arjun with handwritten note
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' में एक बार फिर साथ नजर आने वाली है। इस फिल्म की रिलीज से पहले रश्मिका ने अपने को-स्टार अल्लू अर्जुन को खास तोहफा दिया है।
 
अल्लू अर्जुन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा पल साझा किया है, जिसमें उनकी फिल्म पुष्पा को-स्टार रश्मिका मंदाना का दिल छू लेने वाला जेस्टर देखने मिल रहा है। पुष्पा: द राइज़ में श्रीवल्ली के किरदार से मशहूर हुई रश्मिका ने अपने इस इमोशन से भरे अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है।
 
अल्लू अर्जुन ने एक खूबसूरत नोट और प्यारे गिफ्ट की झलक शेयर की है, जो उन्हें रश्मिका से मिला है। अपने पोस्ट में उन्होंने रश्मिका को धन्यवाद देते हुए उनके इस जेस्टर की सराहना की है। उन्होंने इस तरह से यह भी बताया है कि उनके बीच ऑफ-स्क्रीन भी एक गहरी दोस्ती है।
 
नोट में लिखा गया है, मेरी मां ने कहा था कि किसी को चांदी का तोहफा देने से उसे सौभाग्य प्राप्त होता है। मुझे उम्मीद है कि यह छोटी सी चांदी और मिठाई आपके लिए और ज्यादा सौभाग्य, सकारात्मकता और प्यार लेकर आएगी। 
 
उन्होंने लिखा, आपको और आपके खूबसूरत परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ! लव, रश्मिका मंदाना। इसके जवाब में, अल्लू ने लिखा, थैंक यू डियर। अब बहुत सारे लक की जरूरत है।
ये भी पढ़ें
13 साल की उम्र में प्रतीक बब्बर को लग गई थी ड्रग्स की लत, बताई वजह