मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kangana Ranauts grandmother Indrani Thakur dies actress share emotional post
Last Modified: शनिवार, 9 नवंबर 2024 (15:19 IST)

कंगना रनौट के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस की नानी का हुआ निधन

Kangana Ranauts grandmother Indrani Thakur dies actress share emotional post - Kangana Ranauts grandmother Indrani Thakur dies actress share emotional post
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट के घर से एक दुखद खबर सामने आई है। एक्ट्रेस की नानी इंद्राणी ठाकुर का निधन हो गया है। इस दुखद खबर की जानकारी देते हुए कंगना ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया है। 
 
कंगना रनौट ने इंस्टा स्टोरी पर नानी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में कंगना अपनी नानी को गले लगाते नजर आ रही हैं।

इसके साथ उन्होंने लिखा, 'कल रात मेरी नानी जी इंद्राणी ठाकुर जी का देहांत हुआ। सारा परिवार शोक में है। कृप्या उनके लिए प्रार्थना करें।'
 
दूसरे पोस्ट में कंगना ने लिखा, मेरी नानी बहुत ही बेहतरीन औरत थीं, उनके 5 बच्चे थे, नाना जी की कमाई ज्यादा नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने सभी बच्चों को अच्छे से पढ़ाया। उनके बच्चों को सरकारी नौकरी भी मिली, जो उस समय में मिलना काफी मुश्किल हुआ करती थी। उनके सभी बच्चे नौकरी करते हैं और उन्हें अपने सभी बच्चों पर बहुत गर्व था।
 
कंगना रनौट ने तीसरे पोस्ट में लिखा, कुछ दिन पहले वह अपने कमरे की सफाई कर रही थी और उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ, जिसके कारण वह बिस्तर पर पड़ी रही और उस स्थिति में उनके लिए यह बहुत कष्टदायक था। उन्होंने एक अद्भुत जीवन जीया और हम सभी के लिए एक प्रेरणा बन गईं। वह हमेशा हमारे डीएनए में और हमारी शक्ल में रहेंगी और उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
मृणाल कुलकर्णी स्टारर अवॉर्ड विनिंग हिंदी फिल्म ढाई आखर का ट्रेलर रिलीज, दिल को छू लेंगे ‍संवाद