एक्टर्स संग बुरा बर्ताव क्यों करती थीं सरोज खान? टेरेंस लुईस ने खोला राज
दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान ने इंडस्ट्री के लगभग सभी स्टार्स को अपने डांस मूव्स पर नचाया है। उन्होंने करीब 2 हजार गानों के लिए कोरियोग्राफी की थी। वह तीन बार कोरियोग्राफी के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी थीं। हालांकि वह कई बार अपने गुस्सैल बर्ताव की वजह से भी चर्चा में रहती थीं।
सरोज खान अपने काम को लेकर जितनी समर्पित थीं उतनी ही वो एक्टर्स को झाड़कर रखती थीं। हाल ही में टेरेंस लुईस ने सरोज खान के व्यवहार को लेकर एक खुलासा किया है। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में टेरेंस लुईस ने बताया कि इंडस्ट्री ने सरोज खान को ऐसा बनने पर मजबूर कर दिया था।
टेरेंस ने कहा, जो लोग पूछते हैं कि वो लोगों के साथ ऐसा बर्ताव क्यों करती हैं या इतना अग्रेसिव बर्ताव क्यों करती हैं। उन्हें ये जानने की जरूरत है कि इस इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए काम करना बेहद मुश्किल है जहां मर्दों का दबदबा है। उन्हें कठोर और मजबूत होना होगा।
उन्होंने कहा, इंडस्ट्री की बेरहमी उनमें मौजूद महिला को मार देती है। इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए उन्हें मर्द बनना होगा। मुझे नहीं पता कि आपने ध्यान दिया है या नहीं, मेल कोरियोग्राफर फीमेल कोरियोग्राफर के मुकाबले में ज्यादा शांत होते हैं। वे मर्दों के मुकाबले ज्यादा गुस्सैल हैं और मैं आपको बताऊंगा क्यों, ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हें बार-बार ये साबित करना पड़ता है कि अरे मुझे हल्के में मत लो, वरना मैं तुम्हें मार डालूंगी।
टेरेंस ने कहा, हम मर्दों को इसे उतना करने की जरूरत नहीं है, लेकिन एक महिला होने के नाते, आपको इस मेल डॉनिनेटिंग इंडस्ट्री में काम करना होगा। ये अफसोस की बात है। लोगों ने उनमें महिलाओं को मार डाला है। यही वजह है कि वे मर्दों की तरह व्यवहार, चाल और बातचीत भी करती हैं।