गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Lakshya Lalwani met with an accident on chand mera dil announcement day
Last Modified: शनिवार, 9 नवंबर 2024 (11:05 IST)

किल फेम एक्टर को लक्ष्य लालवानी को जाना पड़ा पुलिस स्टेशन, एक्टर ने बताई वजह

Lakshya Lalwani accident
धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'किल' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले एक्टर लक्ष्य लालवानी जल्द ही करण जौहर की एक और फिल्म 'चांद मेरा दिल' में अनन्या पांडे संग रोमांस करते नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म की घोषणा हुई है। वहीं अब लक्ष्य को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। 
 
जब लक्ष्य लालवानी की अगली फिल्म 'चांद मेरा दिल' की घोषणा हो रही थीं, उस वक्त एक्टर पुलिस स्टेशन में थे। लक्ष्य को पुलिस थाने में देखकर सभी हैरान थे। इसका खुलासा खुद लक्ष्य लालवानी ने किया है। 
 
जूम को दिए इंटरव्यू में लक्ष्य ने बताया कि एक बाइक सवार ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद वह पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने कहा, माफी चाहता हूं, असल में मेरी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। कोई बंदा तेज रफ्तार में आया और मेरी गाड़ी से टकरा गया। 
 
उन्होंने कहा, मैं पुलिस स्टेशन आया हुआ हूं। मैंने गाड़ी जिम के बाहर खड़ी की थी और एक बाइक वाले ने आकर टक्कर मार दी। उसने शराब भी पी रखी थी। मैं पूरी तरह ठीक हूं।
 
वहीं अपनी अगली फिल्म को लेकर लक्ष्य ने कहा, मैं अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। मेरी मां पक्का मुझे इस अवतार में देखकर बहुत खुश होंगी। किल में बेहिसाब मारधाड़ करने के बाद अब चांद मेरा दिल में बेपनाह मोहब्बत तक। 
 
ये भी पढ़ें
ओम शांति ओम से 2024 तक, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने रचा है इतिहास