गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 35 year old tv actor nitin kumar satyapal commits suicide due to depression
Last Modified: शनिवार, 9 नवंबर 2024 (11:48 IST)

टीवी एक्टर नितिन कुमार सत्यपाल ने की आत्महत्या, कई सालों से थे डिप्रेशन में

TV actor commits suicide
मनोरंजन जगत से एक और दुखद खबर सामने आई है। बीते दिन टीवी एक्टर नितिन चौहान ने निधन की खबर ने सभी को शॉक्ड कर दिया था। अब एक और टीवी एक्टर नितिन कुमार सत्यपाल ने अपनी जान दे दी है। 35 साल के नितिन कुमार सत्यपाल गोरेगांव स्थित अपने फ्लैट में फांसी के फंदे पर लटके पाए गए। 
 
खबरों के अनुसार पुलिस ने बयान में बताया कि नितिन कुमार काम नहीं मिल पाने से सत्यपाल डिप्रेशन में थे। वह कई साल से डिप्रेशन की दवाइयां ले रहे थे। उन्हें टीवी या फिल्मों में काम नहीं मिल पा रहा था, ऐसे में वो काफी नाखुश रहते थे। डिप्रेशन से उबरने के लिए वह थैरेपी और दवाइयां भी ले रहे थे, पर कोई सफलता नहीं मिली। 
 
आखिरकार, नितिन कुमार सत्यपाल ने घर में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। नितिन की पत्नी ने बताया कि वह बेटी को लेकर पार्क गई थीं, लेकिन जब घर वापस लौटीं तो गेट अंदर से बंद था। दरवाजा बार-बार खटखटाया, पर कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में पत्नी ने शोर मचाया।
 
नितिन की पत्नी किसी तरह फ्लैट के अंदर पहुचीं। जैसे ही वो अंदर गई तो नितिन को पंखे पर लटका पाया। एक्टर का परिवार सदमे में है, और पुलिस ने एक्सिडेंटल मौत का मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें
सांवरिया की रिलीज को 17 साल पूरे, भंसाली की शानदार कहानी, म्यूजिक और डायरेक्शन का मेल है यह अनोखी कहानी