• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 17th Anniversary of Sanjay Leela Bhansalis Saawariya A unique love story
Last Updated : शनिवार, 9 नवंबर 2024 (12:03 IST)

सांवरिया की रिलीज को 17 साल पूरे, भंसाली की शानदार कहानी, म्यूजिक और डायरेक्शन का मेल है यह अनोखी कहानी

17th Anniversary of Sanjay Leela Bhansalis Saawariya A unique love story - 17th Anniversary of Sanjay Leela Bhansalis Saawariya A unique love story
संजय लीला भंसाली ने रणबीर कपूर और सोनम कपूर के साथ एक दिल छूने वाली स्टोरी 'सांवरिया' बनाई। इस फिल्म में शानदार सेट, जबरदस्त एक्टिंग, भंसाली का माहिर निर्देशन और उनका खूबसूरत संगीत था। इसने बहुतों के दिलों को छुआ और इस तरह से यह भंसाली की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है। 
 
ध्यान देने वाली बात है कि संजय लीला भंसाली अपनी अगली फिल्म 'लव एंड वॉर' के साथ कुल 17 साल बाद रणबीर कपूर के साथ काम करने जा रहे हैं। जैसे की इनकी पहली फिल्म को अब 17 साल हो गए हैं, टीम ने इस खास पल को याद करते हुए अपने अंदाज में जश्न मनाया है।
 
भंसाली प्रोडक्शंस ने अपने सोशल मीडिया पर 'सांवरिया' की कुछ खूबसूरत झलकियां एक मनमोहक वीडियो के जरिए शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, रात के सन्नाटे में, चांदनी के नीचे, सपनों के जादू और प्यार की उम्मीद से खिंचे दो दिल मिले #17YearsOfSaawariya का जश्न मनाते हुए #Sanjay Leela Bhansali #Ranbir Kapoor @sonamkapoor #RaniMukerji #Saawariya #Bollywood #Indian Cinema
 
सांवरिया संजय लीला भंसाली की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है, जो उनकी कहानी कहने के प्रति गहरी रुचि और शानदार कहानियां बनाने की कला को दर्शाती है। यह फिल्म रणबीर और सोनम के लिए एक शानदार शुरुआत साबित हुई, जिसमें भंसाली ने दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कराया। 
 
फिल्म को इसके साउंडट्रैक, प्रोडक्शन डिजाइन, भव्य कलात्मक दृष्टिकोण और कलाकारों के अभिनय के लिए बहुत प्रशंसा मिली। इसके अलावा, एल्बम में सांवरिया, जब से तेरे नैना, माशा-अल्लाह, थोड़े बदमाश जैसे यादगार गाने शामिल थे।
 
इसके अलावा, SLB की अगली फिल्म लव एंड वॉर के लिए भी उत्सुकता बनी हुई है। इस फिल्म में संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की प्रतिभाशाली तिकड़ी के शानदार सहयोग को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 20 मार्च, 2026 को रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
पिता अनिल कपूर की तरह एक्टिंग में माहिर हैं हर्षवर्धन कपूर, देखिए उनकी अभिनय यात्रा