• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shreeleela reached Varanasi to seek blessings before the launch of the song Kissik from Pushpa 2 The Rule
Last Modified: शनिवार, 23 नवंबर 2024 (11:18 IST)

पुष्पा 2 : द रूल के गाने किसिक के लॉन्च से पहले भगवान का आशीर्वाद लेने वाराणसी पहुंचीं श्रीलीला

Shreeleela reached Varanasi to seek blessings before the launch of the song Kissik from Pushpa 2 The Rule - Shreeleela reached Varanasi to seek blessings before the launch of the song Kissik from Pushpa 2 The Rule
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। वहीं अब फिल्म का नया गाना 'किसिक' रिलीज होने वाला है। 
 
'किसिक' गाने में अल्लू अर्जुन के साथ श्रीलीला नजर आने वाली हैं। अपने शानदार प्रेसेंस और जबरदस्त डांस मूव्स के साथ, श्रीलीला हमेशा दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। श्रीलीला, जो महेश बाबू के साथ गुंटूर करम के पॉपुलर गाने कुर्ची मदथापेट्टी से काफी पॉपुलर हुई, अब एक और एपिक डांस नंबर के साथ पुष्पा 2 : द रूल में वापस आ रही है।
 
अब श्रीलीला की परफॉर्मेंस को लेकर उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं, ऐसे में श्रीलीला ने हाल ही में गाने की रिलीज से पहले वाराणसी का दौरा कर भगवान का आशीर्वाद लिया। श्रीलीला ने अपनी मां के साथ वाराणसी में गंगा के किनारे आशीर्वाद लिया। 
 
भक्ति में रमी हुई, श्रीलीला ने अपने मच अवेटेड गाने किसिक की रिलीज से पहले इस पवित्र स्थल की यात्रा की। हाल ही में रिलीज हुआ किसिक गाना का पोस्टर दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा चुका है, और अब हर कोई गाने में उन्हें देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
 
'किसिक' का म्यूजिक जाने माने रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद (DSP) द्वारा तैयार किया गया है, जो चार्ट-टॉपिंग हिट म्यूजिक देने के लिए पॉपुलर हैं। सुकुमार द्वारा डायरेक्टेड पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है और म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया है।
ये भी पढ़ें
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ फोर्स ऑफ नेचर : द ड्राई 2 का प्रदर्शन