गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Natural Star Nani reveals secrets of his married life on The Rana Daggubati Show
Last Modified: शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 (17:50 IST)

द राणा दग्गुबाती शो : नेचुरल स्टार नानी ने खोले अपनी शादीशुदा जिंदगी के राज

Prime Video Talk Show
प्राइम वीडियो ने 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में अपना पहला तेलुगु ओरिजिनल टॉक शो 'द राणा दग्गुबाती शो' लॉन्च किया है। पहले एपिसोड में 'नेचुरल स्टार' नानी, प्रियंका मोहन और तेजा सज्जा शामिल थे। यह शो 23 नवंबर से प्राइम वीडियो पर खास तौर से स्ट्रीम होगा। 
 
'द राणा दग्गुबाती शो' के हर शनिवार नए एपिसोड रिलीज़ किए जाएंगे। अनोखे फॉर्मेट के साथ यह एपिसोड पारंपरिक टॉक-शो से कुछ हटकर है। इसमें राणा दग्गुबाती और उनके मेहमान नानी, प्रियंका और तेजा के नए पहलू सामने आए। बातचीत में हल्की-फुल्की मस्ती, इमोशनल मोमेंट्स और गहरी बातें शामिल थीं। 
 
इस खुली और बेबाक बातचीत में, सेलेब्रिटीज़ ने परिवार, प्यार, शौक और आईफा में अपने हाल के अनुभव पर चर्चा की। साथ ही, उन्होंने कई और दिलचस्प मुद्दों पर बात की, जो इस एपिसोड को दर्शकों के लिए खास और मनोरंजक बना देता है।
 
बातचीत और दिलचस्प हो गई जब राणा ने नानी से उनकी पत्नी अंजना येलावर्ती के साथ शादीशुदा जिंदगी के बारे में सवाल किया। नानी ने हंसते हुए बताया कि अंजना का परिवार तकनीकी क्षेत्र के जानकारों से भरा हुआ है, जबकि उनका बैकग्राउंड पूरी तरह अलग है।
 
नानी ने कहा, वह प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित वैज्ञानिक श्री येलावर्ती नायुदम्मा की पोती हैं। अंजना के पास एक डायरी है - उनकी डायरी। इसके एक पन्ने पर उन्होंने लिखा है, 'मैंने आज श्रीमती इंदिरा गांधी से मुलाकात की।' कुछ पन्ने बाद उन्होंने लिखा है, 'एनटीआर सर के साथ नाश्ते के बाद!'
 
उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगा था कि हमारी शादी की प्लानिंग पूरी होंगी। यह तब की बात है जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू ही किया था। एक्टर होने के नाते, हम नहीं जानते कि भविष्य में हमारे लिए क्या रखा है। वे (अंजुना का परिवार) सभी पढ़ाई में होशियार थे।
 
जब राणा ने पूछा कि उन्होंने अपनी पत्नी के परिवार को उनकी शादी के लिए कैसे राजी किया, तो नानी ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'एक बार जब आप मुझसे मिल लेते हैं, तो आपके सारे संदेह दूर हो जाते हैं। ये संदेह सिर्फ तब तक रहते हैं जब तक आप मुझसे नहीं मिलते।'
 
यह शो राणा दग्गुबाती द्वारा क्रिएट और होस्ट किया गया है, और स्पिरिट मीडिया के तहत एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूस किया गया है। यह एक अनस्क्रिप्टेड तेलुगु ओरिजिनल सीरीज़ होगी, जिसमें दुलकर सलमान, नागा चैतन्य अक्किनेनी, नानी, ऋषभ शेट्टी, सिद्ध जोनालागड्डा और श्री लीला, एस.एस. राजामौली और राम गोपाल वर्मा जैसे मशहूर मेहमान शामिल होंगे, जो 8 मजेदार एपिसोड्स में नजर आएंगे। 
ये भी पढ़ें
18 साल बाद आ रहा भागम भाग का सीक्वल, पहले से ज्यादा होगी मजेदार और एंटरटेनिंग