गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. naam reh jayega lata mangeshkar kishore kumar mukesh
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 मई 2022 (15:45 IST)

नाम रह जाएगा : लता मंगेशकर के साथ उनके मुंहबोले भाइयों किशोर कुमार और मुकेश के रिश्तों के खूबसूरत पक्ष को किया जाएगा बयां

नाम रह जाएगा : लता मंगेशकर के साथ उनके मुंहबोले भाइयों किशोर कुमार और मुकेश के रिश्तों के खूबसूरत पक्ष को किया जाएगा बयां | naam reh jayega lata mangeshkar kishore kumar mukesh
'क्वीन ऑफ सिंगिंग' लता मंगेशकर को 'नाम रह जाएगा' के जरिए अब तक की सबसे बड़ी श्रद्धांजलि दी जा रही है। आने वाले एपिसोड में लता मंगेशकर की जीवन यात्रा और दिग्गज मुकेश, गायक किशोर कुमार और संगीत निर्देशक एस डी बर्मन के साथ उनके मजबूत संबंधों को देखेंगे।

 
महान गायिका ने इन तीनों के साथ एक अटूट बंधन साझा किया। उन्होंने गायक मुकेश और किशोर कुमार को अपने मुंहबोले भाई के रूप में संदर्भित किया और एस डी बर्मन ने उनके जीवन में एक पिता की भूमिका निभाई।
 
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे मुकेश, किशोर कुमार और एसडी बर्मन से कुछ पीढ़ियां नीचे इन सितारों की युवा पीढ़ी से अमित कुमार, राजेश रोशन और नितिन मुकेश कैसे लता जी से जुड़े अतीत के कुछ दिलचस्प किस्से साझा करते करते पुरानी यादों में खो जाते हैं। 
 
इस प्रत्याशित एपिसोड में कुछ ऐसे में पल दिखाए जाएंगे जहां दर्शकों को पता चलेगा कि किशोर कुमार और लता जी पहली बार कैसे मिले, उन्होंने उन्हें राखी कैसे बांधी, और उन्हें सालों तक किस चीज ने जोड़े रखा।
 
इसके अलावा, निर्माताओं के पास शो में दर्शकों के लिए कुछ अनदेखे विसुअल्स भी हैं जो आपको समय पर भावनात्मक यात्रा पर ले जाएंगे। गजेंद्र सिंह द्वारा परिकल्पित और निर्देशित, साईंबाबा स्टूडियोज के 8 एपिसोड सीरीज 'नाम रह जाएगा' में देश के अठारह सबसे बड़े गायक शामिल हैं। 
 
इसमें सोनू निगम, अरिजीत सिंह, शंकर महादेवन, नितिन मुकेश, नीति मोहन, अलका याज्ञनिक, साधना सरगम ​​, उदित नारायण, शान, कुमार शानू, अमित कुमार, जतिन पंडित, जावेद अली, ऐश्वर्या मजूमदार, स्नेहा पंत, प्यारेलाल जी, पलक मुच्छल और अन्वेषा ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के लिए हाथ मिलाया हैं।
 
ये भी पढ़ें
रिलीज से पहले कानूनी पंचड़े में फंसी रणवीर सिंह की 'जयेशभाई जोरदार', जानिए क्या है मामला