• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mukesh khanna reacts to ranveer allahbadia controversial remarks share post
Last Modified: बुधवार, 12 फ़रवरी 2025 (11:44 IST)

रणवीर अल्लाहबादिया पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले- मुंह काला करके गधे पर बैठा कर घुमाओ...

Ranveer Allahbadia Controversy
कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में कंटेस्टेंट से माता-पिता को लेकर भद्दा सवाल पूछने के बाद मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया मुश्किल में फंस चुके हैं। बीयर बाइसेप्स के नाम से मशहूर रणवीर और समय रैना के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हो चुकी है। 
 
रणवीर अल्लाहबादिया की फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। अब अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना ने रणवीर पर निशाना साधा है। मुकेश खन्ना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। 
 
मुकेश खन्ना ने लिखा, यह दुखद है कि रणवीर अल्लाहबादिया जैसे सफल यूट्यूबर ने इंडिया गॉट लेटेंट नाम के शो में एक भयानक बयान दिया। माता-पिता और सेक्स से जुड़ा कुछ। इसने पूरे देश को क्रोधित कर दिया। यह हमारे देश के युवाओं को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की शक्ति का दुरुपयोग करने के लिए दी गई अनुचित स्वतंत्रता को दर्शाता है।
 
उन्होंने लिखा, यह पहली बार नहीं है जब सीमा पार की गई है। यह एक गंभीर अपराध है। इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। इस तरह के अशिष्ट और गैरजिम्मेदाराना बयान देने वाले लोगों को हतोत्साहित करने के लिए अपराधियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए। मेरे पास ऐसे लोगों के लिए सजा है। काला मुंह करके गधे पर बिठा का उन्हें शहर भर में घुमाओ। अगली बार कोई नहीं करेगा!
 
बता दें कि यूट्यूब से समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' का यह विवादित एपिसोड़ हटा दिया गया है। हालांकि सोशल मीडिया पर रणवीर के विवादित बयान के वीडियो क्लिप वायरल हो रहे है। इस मामले में रणवीर अल्लाहबादिया एक वीडियो शेयर करके माफी भी मांग चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
रणवीर अल्लाहबादिया-समय रैना से पूछताछ करने मुंबई पहुंची असम पुलिस, AICWA ने की यूट्यबूर संग काम नहीं करने की अपील