मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sherlyn chopra birthday actress has done a nude photoshoot for Playboy
Last Updated : मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025 (18:05 IST)

प्लेबॉय के लिए न्यूड फोटोशूट करवा चुकी हैं शर्लिन चोपड़ा, राहुल गांधी से शादी करने की जताई थी इच्छा

प्लेबॉय के लिए न्यूड फोटोशूट करवा चुकी हैं शर्लिन चोपड़ा, राहुल गांधी से शादी करने की जताई थी इच्छा - sherlyn chopra birthday actress has done a nude photoshoot for Playboy
बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक शर्लिन चोपड़ा 11 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। शर्लिन भले ही फिल्मों में खास मुकाम हासिल न कर पाई हो लेकिन वह अपनी बोल्डनेस की वजह से छाई रहती हैं। शर्लिन चोपड़ा का असली नाम मोना चोपड़ा है। 
 
शर्लिन ने साल 2005 में फिल्म 'टाइमपास' से बॉलीवुड डेब्यू ‍किया था। इसके बाद उन्हें कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल में देखा गया। साल 2012 में शर्लिन चोपड़ा पहली ऐसी भारतीय महिला बनीं थीं जिन्होंने इंटरनेशनल प्लेबॉय के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था। 
 
शर्लिन चोपड़ा ने खुलासा किया था कि टीनएज में उन्हें कोई भी लड़का देखना पसंद नहीं करता थश। उन्हें पार्टियों में जाने से लेकर घूमने-फिरने में कोई भी दिलचस्पी नहीं थीं। वह अपनी किताबी दुनिया में खोई रहती थी। 15 साल की उम्र में शर्लिन ने खुद का मेकओवर करने की ठानी। इसके बाद उन्होंने अपने स्टाइल और फैशन पर खूब काम किया। 
 
शर्लिन बिग बॉस 3 में भी नजर आ चुकी है। शो में उन्होंने कहा था कि वह विद्या बालन के साथ पैशनेट सीन देना चाहती हैं। उन्हें वह बहुत ज्यादा पसंद है। शर्लिन ने कहा था कि अगर वो मुझे सुन रही हैं तो मैं उन्हें कहना चाहूंगी कि विद्या मैं आपके पति से बेहतर आपका ख्याल रख सकती हूं। 
 
इतना ही नहीं शर्लिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी से शादी करने की इच्छा भी जता चुकी हैं। शर्लिन ने कहा था ‍कि वह राहुल गांधी से शादी करने के लिए तैयार हैं। लेकिन इसके लिए उनकी एक शर्त है शादी के बाद उनका सरनेम चोपड़ा ही रहेगा।