शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. moving in with malaika amrita arora reveals her bond with arhaan khan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 21 दिसंबर 2022 (16:24 IST)

मूविंग इन विद मलाइका : अमृता अरोरा ने अरहान खान संग अपनी बॉन्डिंग पर की बात

मूविंग इन विद मलाइका : अमृता अरोरा ने अरहान खान संग अपनी बॉन्डिंग पर की बात | moving in with malaika amrita arora reveals her bond with arhaan khan
बॉलीवुड की ग्लैमरस दिवा मलाइका अरोरा ने अपनी लाइफ में बहुत कुछ देखा है। और अपने शानदार डांस मूव्स और करिश्मा से दिलों पर राज करने वाली - मलाइका अरोरा ने डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के साथ अपना बहुप्रतीक्षित डिजिटल डेब्यू किया है। 

 
मलाइका एक बिल्कुल नए, एक्सक्लूसिव शो 'मूविंग इन विद मलाइका' में अनफ़िल्टर्ड बातचीत के जरिए फैंस को अपने पास्ट, प्रेजेन्ट और फ्यूचर की एक झलक देने के लिए तैयार हैं। अपकमिंग शो में मलाइका अरोरा की बहन अमृता अरोरा शिरकत करेंगी।
 
अरहान खान हमेशा से ही अपनी प्यारी मौसी अमृता अरोरा के करीब रहे हैं। दोनों एक दूसरे में विश्वास करने से लेकर एक दूसरे को अपना सबसे मजबूत सपोर्ट सिस्टम मानने है, साथ ही एक अच्छा बॉन्ड भी साझा करते हैं। ऐसे में अरहान के बाद अब अमृता मूविंग इन विद मलाइका के एक लेटेस्ट एपिसोड में उनके साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात करती नजर आई हैं।
 
अरहान के बारे में बात करते हुए, अमृता अरोरा ने कहा, उसका वास्तव में एक अलग नजरिया है और चीजों पर एक अलग स्पिन है। वह बिल्कुल मेरे पति की तरह हैं, जो मेरे पिलर की तरह हैं। वह वास्तव में मेरे लिए ऐसा है कि जिसके कंधे पर मै अपना हाथ रख कर चैन की सांस लेकर कह सकती हूं कि सबकुछ ठीक है। 
 
उन्होंने कहा, अरहान और मेरा रिश्ता बेस्टी की तरह हैं, हम हमेशा ऐसे ही रहे हैं, हम लड़ते हैं, हम एक-दूसरे पर विश्वास करते हैं, हमारे पास एक-दूसरे का सहारा है, वह मेरे जैसा है, मैं उसमें अपना यंग वर्जन देखती हूं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'भोला' से सामने आया अजय देवगन का फर्स्ट लुक, इस दिन रिलीज होगी फिल्म