गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film welcome completed 15 years anil kapoor expresses gratitude for the love majnu bhai
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 21 दिसंबर 2022 (15:51 IST)

फिल्म 'वेलकम' को रिलीज हुए 15 साल पूरे, अनिल कपूर ने मजनू भाई को मिले प्यार के लिए जताया आभार

फिल्म 'वेलकम' को रिलीज हुए 15 साल पूरे, अनिल कपूर ने मजनू भाई को मिले प्यार के लिए जताया आभार | film welcome completed 15 years anil kapoor expresses gratitude for the love majnu bhai
अक्षय कुमार, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और कैटरीना कैफ की फिल्म 'वेलकम' को रिलीज हुए 15 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में अनिल कपूर के किरदार मजनू भाई को दर्शकों का खूब प्यार मिला। डेढ़ दशक के बाद भी फिल्म का अपने सभी दर्शकों पर समान प्रभाव है। 

 
मजनू भाई पर मिम्स बनाने वाले समुदाय के रचनात्मक कदम ने हमें कई मौकों पर अलग कर दिया है। अनिल कपूर ने साझा किया कि मजनू उनका पसंदीदा किरदार क्यों है। अनिल कपूर कहते हैं, मजनू भाई का किरदार निभाना वाकई मजेदार था। मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं अभिनय कर रहा हूं।
 
अनिल कपूर ने कहा, यह स्वाभाविक रूप से मेरे पास आया और अनीस भाई के लेखन और निर्देशन के साथ और नाना के उदय भाई के रूप में सही सह-कलाकार होने के कारण यह और भी आसान और बहुत मजेदार हो गया। मैं सोशल मीडिया पर उनके संवादों के बहुत सारे मनोरंजन देखता हूं और यह आश्चर्यजनक है कि कैसे वह अभी भी प्रसिद्ध जेन जेड से भी संबंधित हैं। 
 
उन्होंने कहा, अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, परेश रावल, कैटरीना कैफ के साथ सेट पर यादें बनी रहेंगी। फाइनल टेक के बाद हम ऑफ कैमरा बहुत हंसते थे। एक अद्भुत फिल्म, किरदार और अनुभव। मैं उनके लिए इस बढ़ते प्यार के लिए बहुत आभारी हूं।
 
मजनू भाई का प्रशंसक अल्पकालिक नहीं है। यह इतना क्रेजी है कि कॉफी मग, पिलो कवर और यहां तक कि इस किरदार को दर्शाने वाली टी-शर्ट भी दर्शकों की पहली पसंद बन गई। बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रसिद्ध पेंटिंग को फिर से बनाया, जिसने तुरंत लोकप्रियता और चर्चा बटोरी। कृति सेनन ने भी मजनू भाई की पेंटिंग वाली ड्रेस पहनकर सुर्खियां बटोरी थीं। मजनू भाई अब एक किरदार नहीं बल्कि एक भावना है जो हमेशा हमारे साथ रहेगी।
 
वेलकम एक फेमस रोमांटिक-कॉमेडी है जो 21 दिसंबर 2007 को रिलीज़ हुई थी। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था जिसमें अनिल कपूर, नाना पाटेकर, कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार, परेश रावल, मल्लिका शेरावत, फिरोज खान और अन्य शामिल थे।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
मूविंग इन विद मलाइका : अमृता अरोरा ने अरहान खान संग अपनी बॉन्डिंग पर की बात