• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mission impossible 7 tom cruise stunt video goes viral
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 21 दिसंबर 2022 (14:39 IST)

'मिशन इम्पॉसिबल 7' में खतरनाक स्टंट करते दिखेंगे टॉम क्रूज, एक सीन के लिए की 500 बार स्काई डाइविंग

'मिशन इम्पॉसिबल 7' में खतरनाक स्टंट करते दिखेंगे टॉम क्रूज, एक सीन के लिए की 500 बार स्काई डाइविंग - mission impossible 7 tom cruise stunt video goes viral
हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज अपनी फिल्मों में खतरनाक और हैरतगंज स्टंट करते नजर आते हैं। वह खतरनाक से खतरनाक स्टंट खुद करते हैं। टॉम क्रूज इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की तैयारी कर रहे हैं। टॉम क्रूज इस फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो साझा करके सुर्खियों में आ गए हैं। 

 
इस वीडियो में टॉम क्रूज जबरदस्त एक्शन और स्टंट करते दिख रहे हैं। वहीं में वह कभी हेलीकॉप्टर से छलांग लगाते तो, कभी बाइक से गहरी खाई में कूदते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में टॉम और ;नकी टीम महीनों तक इस खतरनाक स्टंट की तैयारी करती दिख रही है। 
 
फिल्म के एक सीन के लिए टॉम को फुल स्पीड में बाइक चलाते हुए पहाड़ से जंप करना है। वो ये स्टंट केबल के सहारे कर रहे हैं, लेकिन ये स्टंट बेहद खतरनाक है। इसकी प्रैक्टिस करने के लिए उन्होंने 500 स्काई डाइविंग की और 13 हजार से ज्यादा बार मोटोक्रॉस जंप किया। 
 
वीडियो में टॉम क्रूज कहते हैं कि स्टंट चाहे कितना भी खतरनाक हो, हमेशा अपने अंदर कॉन्फिडेंस होना चाहिए। वहीं, टीम कहती है कि ये स्टंट इतना खतरनाक था कि जरा सी चूक से टॉम को गंभीर चोट लग सकती थी या जान भी जा सकती थी, लेकिन वो कभी पीछे नहीं हटते। चीजों को बहुत जल्दी सीख लेते हैं। 
 
टॉम क्रूज के इस वीडियो पर उनके फैंस लगातार कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल : डेड रेकनिंग पार्ट वन' दुनिया में 14 जुलाई 2023 को रिलीज होगा। बताया जा रहा है कि यह मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की आखिरी फिल्म होगी।
ये भी पढ़ें
कॉमेडी के साथ पर्दे पर निगेटिव रोल भी निभा चुके हैं गोविंदा, मिला था फिल्म फेयर पुरस्कार