गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mithun chakrabortys daughter dishani to debut with hollywood film the guest
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (16:38 IST)

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहीं मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी, हॉलीवुड फिल्म में आएंगी नजर

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहीं मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी, हॉलीवुड फिल्म में आएंगी नजर | mithun chakrabortys daughter dishani to debut with hollywood film the guest
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। दिशानी हॉलीवुड की शार्ट फिल्म 'द गेस्ट' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करेंगी। यह फिल्म कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में सराहना पा चुकी है। 

 
दिशानी ने फिल्ममेकिंग के गुर सीखने के लिए लॉस एंजिल्स में लंबा समय बिताया है। दिशानी चक्रवर्ती ने अभिनेत्री के रूप में अपना करियर शुरू करने से पहले मुंबई में जेफ गोल्डबर्ग स्टूडियो और फिर न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में अभिनय और फिल्म निर्माण का प्रशिक्षण लिया है। 
 
दिशानी को पहले दो विज्ञापनों फिल्मों में भी काम करने का मौका मिल चुका है। खबरों के अनुसार दिशानी चक्रवर्ती ने कहा, लॉस एंजिल्स में अपना करियर शुरू करने का अपरंपरागत रास्ता चुनना सबसे आसान यात्रा नहीं रही है। लेकिन मुझे उन कहानियों और किरदारों के लिए इतना जुनून है कि मैं हर बढ़िया किरदार निभाना चाहती हूं। 
 
बता दें कि दिशानी अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं। दिशानी को मिथुन चक्रवर्ती ने गोद लिया था। बताया जाता है कि दिशानी को उनके माता-पिता ने कूड़ेदान के पास छोड़ दिया था। बाद में मिथुन ने इस बच्ची को गोद लिया और उसका नाम दिशानी रखा।
Edited by : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'राष्ट्रीय किशोर कुमार पुरस्कार' से सम्मानित हुए विवेक अग्निहोत्री, बोले- मेरा दिल कृतज्ञता से भर गया