शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ayushmann khurrana says inspired by kishore kumar for film dream girl 2
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (13:00 IST)

फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' के लिए आयुष्मान खुराना ने ली इस दिग्गज कलाकार से प्रेरणा

फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' के लिए आयुष्मान खुराना ने ली इस दिग्गज कलाकार से प्रेरणा | ayushmann khurrana says inspired by kishore kumar for film dream girl 2
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं और उनकी फिल्म बिल्कुल अलग तरह के विषय पर होती हैं। आयुष्मान जल्द ही फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में आयुष्मान ने बताया कि उन्हें इस फिल्म के लिए किससे प्रेरणा मिली है। 

 
आयुष्मान खुराना ने बताया कि ड्रीम गर्ल 2 के लिए उन्हें दिवंगत अभिनेता और सिंगर किशोर कुमार से प्रेरणा मिली है। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया की फिल्म के लिए उन्हें किशोर कुमार से कैसे प्रेरणा ली है? 
 
आयुष्मान खुराना ने कहा, गायक किशोर कुमार बहु-प्रतिभाशाली थे और एक कलाकार के रूप में, मैं हर मोड़ पर उनसे प्रेरणा लेता हूं। वह मेरे गुरु रहे हैं और उनका काम मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। जब से मैं 'ड्रीम गर्ल 2' की शूटिंग कर रहा हूं, मैं किशोर दा का अद्भुत ट्रैक 'आके सीधी लगी दिल पे' लूप पर सुन रहा हूं। उनकी आवाज जादुई थी और उन्होंने इस गाने के लिए महिला और पुरुष दोनों आवाजों को सहजता से प्रस्तुत किया है।
 
गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना 'ड्रीम गर्ल 2' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य कर रहे हैं। वहीं इसे एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। यह फिल्म अगले साल ईद पर यानि 29 जून 2023 को रिलीज होगी।
Edited by : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
कोड नेम तिरंगा फिल्म समीक्षा: दर्शकों के लिए असफल मिशन