रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. katrina kaif shares photos her first karva chauth
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (11:18 IST)

कैटरीना कैफ ने शेयर की अपने पहले करवा चौथ की तस्वीरें, पिंक साड़ी में दिखी बेहद खूबसूरत

कैटरीना कैफ ने शेयर की अपने पहले करवा चौथ की तस्वीरें, पिंक साड़ी में दिखी बेहद खूबसूरत | katrina kaif shares photos her first karva chauth
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने शादी के बाद पहला करवा चौथ का व्रत रखा। कैटरीना ने व्रत रखकर अपने पति विक्की कौशल की लंबी उम्र की कामना की। एक्ट्रेस ने अपने पहले करवा चौथ की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की।
 
 
इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ पिंक कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने कॉन्ट्रास्ट फ्लोरल ब्लाउज को पेयर किया। कैटरीना ने मांग में सिंदूर, माथे पर लाल बिंदी, कानों में झुमके औरगले में मंगलसूत्र पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया।
 
 
तस्वीरों में कैटरीना के साथ विक्की कौशल और एक्ट्रेस के सास-ससुर भी नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ कैटरीना ने लिखा, 'पहला करवा चौथ।'
 
गौरतलब है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में शादी के बंधन में बंधे थे। इस शाही शादी में परिवार के लोग और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। 
Edited by : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
फिल्म 'ऊंचाई' से सामने आया एक्ट्रेस सारिका का फर्स्ट लुक