मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mission Mangal has a great start at box office stars Akshay Kumar
Written By

Box Office पर कैसी है अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल की शुरुआत?

मिशन मंगल
15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों की टक्कर हो रही है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी इस खास दिन पर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म आमने-सामने हैं। 
 
'मिशन मंगल' और 'बाटला हाउस' में मुकाबला है। बॉलीवुड को दोनों ही फिल्म से उम्मीद है और माना जा रहा है कि दोनों फिल्म का कुल बिजनेस 50 करोड़ रुपये रह सकता है।  
 
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की है। फिल्म का ट्रेलर खासा पसंद किया गया था जिसके आधार पर माना जा रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करेगी। 
 
एडवांस बुकिंग में ही मिशन मंगल ने बाटला हाउस पर बढ़त बना ली थी और इसका फायदा फिल्म को पहले दिन मिला। मल्टीप्लेक्स में फिल्म को शानदार दर्शक मिले। सिंगल स्क्रीन में भी फिल्म को छुट्टी का लाभ मिला। 
 
फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 25 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद है। यदि रात के शो में दर्शकों की संख्या बढ़ती है तो यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। 
ये भी पढ़ें
अभिनेत्री विद्या सिन्हा का 71 वर्ष की उम्र में निधन