शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. this reason sara ali khan and taimur ali khan will not celebrate raksha bandhan together
Written By

इस बार छोटे नवाब तैमूर की कलाई पर राखी नहीं बांध पाएंगी सारा अली खान, यह है वजह!

इस बार छोटे नवाब तैमूर की कलाई पर राखी नहीं बांध पाएंगी सारा अली खान, यह है वजह! - this reason sara ali khan and taimur ali khan will not celebrate raksha bandhan together
रक्षाबंधन का त्योहार आते ही, भाई-बहनों के दिलों में उमंगे उमड़ने लगती हैं। बॉलीवुड कलाकार भी इससे अलग नहीं हैं। इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स भी खूब धूम-धाम से रक्षाबंधन का त्योहार मनाते हैं। बॉलीवुड की दुनिया में ऐसे कई भाई-बहन है जिनका रिश्ता बेहद ही प्यारा है। पिछले साल सोशल मीडिया पर तैमूर अली खान को राखी बांधते हुए सारा अली खान की तस्वीरें काफी वायरल हुई थी।


हालांकि इस बात सारा अली खान अपने छोटे क्यूट भाई तैमूर अली खान को राखी नहीं बांध पाएंगी। इसके पीछे की वजह यह है कि सारा और तैमूर इस वक्त अलग-अलग देशों में है।
 
सारा अली खान इन दिनों बैंकॉक में वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 की शूटिठग कर रही हैं तो वहीं तैमूर अली खान अपनी मां करीना कपूर के साथ लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। ऐसे में दोनों भाई-बहन एक दूसरे से काफी दूर है। इसलिए शायद इस बार सारा तैमूर को राखी बांध ना पाए। 
 
रक्षाबंधन के मौके पर अलग-अलग देशों में होने की वजह से भले ही सारा अली खान अपने नन्हे से भाई तैमूर अली खान की कलाई पर राखी न बांध पाए लेकिन ऐसा हो सकता है कि वह वक्त निकालकर छोटे नवाब के लिए राखी भेज दें।
ये भी पढ़ें
Exclusive Interview: साड़ी पहनने वाली महिलाएं ही देश को मंगल तक लेकर गईं- विद्या बालन