शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. mirzapur season 2 now available in tamil and telugu
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (17:42 IST)

'मिर्जापुर सीजन 2' को अब इन भाषाओं में भी देख सकेंगे फैंस

'मिर्जापुर सीजन 2' को अब इन भाषाओं में भी देख सकेंगे फैंस - mirzapur season 2 now available in tamil and telugu
पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, हर्षिता शेखर गौड़, ईशा तलवार की लीड रोल वाली एक धमाकेदार कास्ट के साथ, मिर्जापुर सीज़न 2 को दुनिया भर से बड़े लेवल पर तारीफ मिल रही है और इसकी व्यूअरशिप में भी लगातार इजाफा हो रहा है।

 
इस ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज के निर्माताओं ने इसे अब तमिल और तेलुगु में भी जारी किया है। शो के निर्माताओं ने अब इन भाषाओं में शो उपलब्ध करा कर भाषा की बाधाओं को नष्ट कर दिया है।
 
निर्माताओं ने इस खबर की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, Tamil & Telugu dubs aa gaye hai, ab woh jaayenge nahi #MirzapurOnPrime
 
प्रशंसकों और आलोचकों द्वारा इसके मनोरंजक कथानक और अभूतपूर्व संवादों के लिए समान रूप से सराहना की गई, मिर्जापुर 2 ने शो के बेजोड़ फँडम को उंचाई पर ले गए है।
 
ये भी पढ़ें
ब्लैक बिकिनी पहन निया शर्मा ने समंदर किनारे लगाई आग, बोल्ड तस्वीरें वायरल