सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. trishala dutt talk about his father sanjay dutt drug addiction
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (15:11 IST)

संजय दत्त के ड्रग एडिक्शन पर बेटी त्रिशाला ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

संजय दत्त के ड्रग एडिक्शन पर बेटी त्रिशाला ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात - trishala dutt talk about his father sanjay dutt drug addiction
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पिता संजय दत्त को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है जो अब चर्चा का विषय बन चुका है। त्रिशाला ने अपने पिता के ड्रग्स एडिक्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

 
त्रिशाला सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा पूछे जा रहे सवालों का जवाब दे रही थीं जिसमें एक फैन ने उनसे पूछा, 'क्योंकि आप एक साइकैट्रिस्ट हैं, आपका अपने पिता के बीते ड्रग एडिक्शन को लेकर क्या कहना है?' इस सवाल के जवाब में त्रिशाला ने एक लंबा चौड़ा नोट लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पिता पर फक्र है।
 
त्रिशाला ने लिखा, 'पहले तो यह जान लेना जरूरी है कि नशा एक धीरे-धीरे पकड़ने वाली बीमारी है जो कि बार बार ड्रग लेने और उसके आदी हो जाने, इसकी चाहत को कंट्रोल ना कर पाना इसके घातक परिणामों को जन्म देती है।
 
शुरुआत में ड्रग लेने का फैसला कई लोग अपनी मर्जी से लेते हैं। फिर बात में वे इस चीज के आदि हो जाते हैं जिस वजह से ड्रग का लिया जाना दिमाग में वो बदलाव ले आता है जिसके बाद लती व्यक्ति के लिए खुद पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। 
 
उन्होंने आगे ये भी बताया कि 'बात अगर बीते वक्त में मेरे पिता द्वारा ड्रग्स का इस्तेमाल किए जाने की है तो वह हमेशा ही रिकवरी की स्थिति में रहेंगे। ये एक ऐसी बीमारी है जिससे उन्हें हर एक दिन लड़ना होगा। हालांकि वह अब इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं जिस वजह से मुझे अपने पिता पर फक्र है। मुझे उनपर इसलिए गर्व है क्योंकि उन्होंने खुद इस बात को स्वीकारा और मदद भी मांगी। इसमें शर्मिंदगी महसूस करने जैसा कुछ भी नहीं है।
 
ये भी पढ़ें
फैन ने टाइगर श्रॉफ को किया शादी के लिए प्रपोज, एक्टर ने दिया यह जवाब