मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn starrer maidaan will release on 15 october 2021 on dussehra
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (14:54 IST)

फिर बदली अजय देवगन की 'मैदान' की रिलीज डेट, अब इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

फिर बदली अजय देवगन की 'मैदान' की रिलीज डेट, अब इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म - ajay devgn starrer maidaan will release on 15 october 2021 on dussehra
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की कई फिल्में रिलीज का इंतजार कर रही है। इन फिल्मों में से एक फिल्म 'मैदान' है। इस फिल्म की शूटिंग काफी समय से चल रही थी लेकिन कोरोनावायरस के इसकी शूटिंग भी प्रभावित रही थी। वहीं इस फिल्म की रिलीज डेट भी दो बार बदल चुकी है। वहीं अब फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आई है। 

 
अजय देवगन ने पोस्ट करते हुए इस बात का ऐलान किया है कि फिल्म की नई रिलीज डेट 15 अक्टूबर 2021 होगी। ये फिल्म अगले साल दशहरे के मौके पर रिलीज की जाएगी जो कि शानदार साबित होने वाली है। 
 
अजय देवगन की यह फिल्‍म बहुत बड़े स्‍केल पर रिलीज होगी। मेकर्स इसे चार भाषाओं में रिलीज करेंगे। हिन्दी के साथ यह फिल्‍म तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। यह फिल्म, इस साल 11 दिसंबर को स्क्रीन पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना की वजह से इसकी रिलीज 13 अगस्त 2021 के लिए खिसकाई गई थी।
 
फिल्म मैदान में अजय देवगन लीड रोल निभा रहे हैं। फिल्म में वह फुटबॉल कोच की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि ये फिल्म बायोपिक नहीं है, इसमें टीम व खेल से जुड़ी चीजें फैंस को देखने को मिलेगी। अजय देवगन के अलावा प्रियामणि, गजराव राव और बोमन ईरानी मुख्य किरदारों में हैं। 
 
फिल्म की कहानी सैवय कुरदास, अमित शर्मा, रितेश शाह ने लिखी है। अमित शर्मा की ओर से निर्देशित, मैदान फिल्म भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच और प्रबंधक सैयद अब्दुल रहीम से प्रेरित एक जीवनी पर आधारित खेल ड्रामा है।