बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan shirtless photo goes viral
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (15:49 IST)

इंटरनेट पर वायरल हुई आमिर खान की शर्टलेस तस्वीर, फैंस कर रहे जमकर तारीफ

AamirKhan
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्टनिस्ट कहा जाता है और वो जो भी रोल करते हैं वो पसंद किया जाता है। इस समय आमिर खान की एक शानदार तस्वीर वायरल हो रहा है जिसमें वो शर्टलेस अंदाज में नजर आ रहे हैं। 
 
आमिर खान की इस तस्वीर को सेलेब्रिटी फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। तस्वीर में आमिर सोफे पर बैठे अपनी फिट बॉडी फ्लॉट करते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'पैकअप शूट के बाद आमिर खान के साथ। वाकई वो दिन ब दिन और भी युवा और कूल बनते जा रहे हैं।'
 
इस तस्वीर में आमिर को देखकर ये कह पाना बेहद मुश्किल है कि वो अब 55 वर्ष के हैं। हाथ में सिगरेट पाइप लिए आमिर काफी हैंडसम और कूल लग रहे हैं। फैंस उनकी इस तस्वीर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान इस समय फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर बिजी हैं और इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान नजर आने वाली हैं।
 
ये भी पढ़ें
'रब ने बना दी जोड़ी' के गानों को लेकर सलीम-सुलेमान ने खोले कई राज