मिलिंद सोमण ने जन्मदिन पर न्यूड होकर लगाई दौड़ : मिलिंद सोमण (Milind Soman) वैसे तो मॉडल और एक्टर हैं, लेकिन उनकी पहचान इन दिनों फिटनेस फ्रीक की है। 4 नवंबर को मिलिंद 55 वर्ष के हो गए और अपना जन्मदिन उन्होंने अनोखे अंदाज में मनाया है।
मिलिंद ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में वे बिना कपड़ों के समुंदर किनारे दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इसका कैप्शन दिया है- हैप्पी बर्थडे टू मी। यह फोटो मिलिंद की पत्नी अंकिता कुंवर ने क्लिक की है।अंकिता ने मिलिंद को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा है कि उस इंसान को जन्मदिन मुबारक जो मेरा दिल और आत्मा है। मैं तुम्हें रोजाना सेलिब्रेट करती हूं।मिलिंद के इस फोटो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पांस मिला है। किसी ने उनकी इस उम्र में भी फिटनेस की तारीफ की है तो किसी ने मजाक बनाया है।
गौरतलब है कि बरसों पहले भी एक विज्ञापन में मिलिंद मॉडल मधु सप्रे के साथ न्यूड नजर आए थे जिसने उन दिनों तहलका मचा दिया था।