1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. manoj bajpayee courtroom drama film banda first poster out
Written By WD Entertainment Desk
पुनः संशोधित बुधवार, 7 दिसंबर 2022 (17:09 IST)

मनोज बाजपेयी की कोर्टरूम ड्रामा का फर्स्ट पोस्टर आया सामने, यह होगा फिल्म का नाम

भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड, सुपर्ण एस वर्मा और जी स्टूडियोज एक पावर-पैक कोर्टरूम ड्रामा लाने के लिए तैयार है। इस फिल्म में तीन बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी नजर आने वाले हैं। बीते दिनों इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है। 

 
अब मेकर्स ने इस कोर्टरूम ड्रामा का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के नाम से पर्दा उठा दिया है। मनोज बाजपेयी की इस कोर्टरूम ड्रामा का नाम 'बंदा' होगा। फिल्म के पोस्टर में मनोज बाजपेयी चश्मा पहने हुए काफी गंभीर नजरआ रहे हैं। 
 
फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर करते हुए मनोज बाजपेयी ने लिखा, एक बंदा है जो सच के लिए लड़ता है। एक वकील की कहानी जो सभी बाधाओं के खिलाफ सच्चाई और न्याय के लिए लड़ी। पेश है बंदा की कहानी जिसने कभी हार नहीं मानी। इस भूमिका को निभाने का सम्मान। 
 
ये फिल्म हिंदी फिल्मों में अपूर्व सिंह कार्की की शुरुआत हैं जिसे दीपक किंगरानी द्वारा लिखा गया हैं। फिल्म बंदा में एक शक्तिशाली कलाकारों भी देखने को मिलेगी। यह फिल्म 2023 में रिलीज होने की उम्मीद है।
Edited By : Ankit Piplodiya