सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushant singh rajput starrer film kedarnath completes 4 years
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 7 दिसंबर 2022 (14:45 IST)

'केदारनाथ' को रिलीज हुए 4 साल पूरे, निर्देशक अभिषेक कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत को याद कर कही यह बात

'केदारनाथ' को रिलीज हुए 4 साल पूरे, निर्देशक अभिषेक कपूर ने सुशांत सिंह राजपूत को याद कर कही यह बात | sushant singh rajput starrer film kedarnath completes 4 years
केदारनाथ हादसे पर बनी बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ' को रिलीज हुए 4 साल पूरे हो गए हैं। अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सुशांत के साथ सारा अली खान अहम किरदार में नजर आई थीं। इस फिल्म ने सारा अली खान को इंडस्ट्री में खास पहचान दी।

 
यह फिल्म रिलीज़ होते ही तुरंत हिट हो गई, और इसके सॉन्ग अभी भी किसी भी फिल्म के सबसे अधिक देखे जाने वाले गानों में से हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास थी क्योंकि इसमें सुशांत सिंह राजपूत के सबसे प्रिय किरदारों में से एक मंसूर को दिखाया गया था। जब लोग अभिनेता के बारे में सोचते हैं तो केदारनाथ में उनके परफॉर्मेंस को याद करते हैं।
 
फिल्ममेकर अभिषेक कपूर ने अपनी यादों को साझा करते हुए कहा, फिल्म शुरू से अंत तक एक साहसिक थी। खुद की परिकल्पना करते हुए, हम जानते थे कि हम एक कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन अब भी इसके बारे में सोचते हुए, इसे बनाने के लिए जो सरासर धैर्य, जुनून और समर्पण लगा है, वह हमारी रीढ़ को हिला देता है। 
 
उन्होंने कहा, मैं बेहद आभारी हूं कि हमने इसे बनाया और मुझे सुशांत के साथ फिर से काम करने और शुद्ध ऊर्जा के बल का अनुभव करने का मौका मिला। मैं वास्तव में मानता हूं कि मंसूर की भूमिका निभाना सुशांत के बेहतरीन कामों में से एक था।
 
फिल्म को दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया, जो कहानी से प्रभावित हुए और उन्हें लगा कि उन्होंने भी फिल्म के पात्रों के साथ यात्रा की है। जहां यह फिल्म पूरे देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिलों को छू गई, वहीं फिल्म निर्माता अभिषेक कपूर ने हमें चंडीगढ़ करे आशिकी के साथ एक और शानदार हिट दी। वह वर्तमान में भी कुछ अलग परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी भाषा में इस दिन रिलीज होगी 'कांतारा'