रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan and aditya roy kapur to star in anthology film metro in dino
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 7 दिसंबर 2022 (16:51 IST)

आदित्य रॉय कपूर संग रोमांस करती नजर आएंगी सारा अली खान, 'मेट्रो इन दिनों' का हुआ ऐलान

आदित्य रॉय कपूर संग रोमांस करती नजर आएंगी सारा अली खान, 'मेट्रो इन दिनों' का हुआ ऐलान | sara ali khan and aditya roy kapur to star in anthology film metro in dino
बॉलीवुड निर्देशक अनुराग बसु और निर्माता भूषण कुमार एंथोलॉजी फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की घोषणा की है। इस फिल्म में कई कहानियां देखने को मिलने वाली है। इस फिल्म में कई स्टार साथ नजर आने वाले हैं। 

 
इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार शामिल होंगे। गुलशन कुमार और टी सीरीज के साथ मिलकर फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है। इसका संगीत प्रीतम ने दिया है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने किया है।
 
अनुराग बसु ने कहा, फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' लोगों की और लोगों के लिए एक कहानी है। मुझे इस पर काम करते हुए काफी समय हो गया है। मुझे भूषण कुमार जैसे 'पावर हाउस' के साथ फिर काम करने में खुशी हो रही है। वे मेरे लिए हमेशा से एक स्तंभ की तरह रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा, फिल्म की कहानी बहुत नई और प्रासंगिक है, क्योंकि मैं अच्छे कलाकारों के साथ काम कर रहा हूं। मैं अपने प्रिय मित्र प्रीतम के साथ सहयोग करके बहुत ज्यादा खुश हूं। वे अपने काम से कहानी और उसके किरदारों में जान डाल देते हैं।
 
भूषण कुमार ने कहा, अनुराग दादा के साथ काम करना हमेशा एक ट्रीट रहा है। फिल्म में समसामयिक मोड़ के साथ एक समान्तर कहानी को बुनना, दादा से बेहतर यह काम कोई और नहीं कर सकता है। हम 'मेट्रो इन दिनों' के लिए उनके साथ हाथ मिलाने के लिए काफी उत्साहित हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
मनोज बाजपेयी की कोर्टरूम ड्रामा का फर्स्ट पोस्टर आया सामने, यह होगा फिल्म का नाम