गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Manisha Koirala to feature in Netflix original film Maska
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 जुलाई 2019 (18:33 IST)

‘लस्ट स्टोरीज’ के बाद नेटफ्लिक्स के इस ओरिजिनल फिल्म में नजर आएंगी मनीषा कोइराला

‘लस्ट स्टोरीज’ के बाद नेटफ्लिक्स के इस ओरिजिनल फिल्म में नजर आएंगी मनीषा कोइराला - Manisha Koirala to feature in Netflix original film Maska
एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ‘लस्ट स्टोरीज’ के बाद नेटफ्लिक्स की एक और फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिल्म का नाम है ‘मस्का’। इस फिल्म में मनीषा के साथ यूट्यूब सेंसेशन शर्ली सेतिया, ‘कबीर सिंह’ फेम निकिता दत्ता और फिल्म ‘हम चार’ के एक्टर प्रीत कमानी भी नजर आएंगे।
 
‘मस्का’ बड़े सपने और टफ च्वाइसेस की एक सुंदर कहानी है। फिल्म का निर्देशन टीवी शो ‘ये है आशिकी’ के डायरेक्टर नीरज उधवानी करेंगे। फिल्म का निर्माण म्यूटेंट फिल्म्स द्वारा किया जाएगा।
 
‘मस्का’ कास्ट का ऐलान सबसे पहले शर्ली सेतिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर किया था। इस वीडियो में मनीषा कोइराला समेत पूरी कास्ट नजर आ रही है।
 


बॉलीवुड फ्रंट की बात करें मनीषा कोइराला आखिरी बार फिल्म ‘संजू’ में नजर आईं थीं। फिल्म में उन्होंने संजय दत्त की मां नरगिस दत्त का किरदार निभाया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
 
अब मनीषा कोइराला फिल्म ‘प्रस्थानम’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में संजय दत्त और जैकी श्रॉफ उनके सह-कलाकार हैं। हाल ही में संजय दत्त के 60वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म प्रस्थानम का टीजर रिलीज हुआ था। प्रस्थानम 2010 की तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म प्रस्थानम की हिंदी रीमेक है। यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
रितिक रोशन निभाएंगे राम की भूमिका! वर्षों पहले भी यह रोल हुआ था ऑफर