सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. netflix rs 199 mobile only subscription plan in india launched
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 जुलाई 2019 (15:24 IST)

Netflix भारतीयों के लिए लेकर आया 199 रुपए का सस्ता मोबाइल ओनली प्लान

Netflix भारतीयों के लिए लेकर आया 199 रुपए का सस्ता मोबाइल ओनली प्लान - netflix rs 199 mobile only subscription plan in india launched
प्रीमियम वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने अमेजन प्राइम वीडियोज और अन्य स्थानीय खिलाड़ियों से मिल रही प्रतिस्पर्धा के बीच भारतीय यूजर्स को लुभाने के लिए 199 रुपए का ‘मोबाइल ओनली’ प्लान पेश किया है।
 
वीडियो सामग्री उपलब्ध कराने वाली नेटफ्लिक्स पिछले कई माह से भारत में मोबाइल ओनली प्लान का परीक्षण कर रही है। कंपनी ने अपने तीन मौजूदा प्लान को भी पुनर्गठित किया है।
 
नेटफ्लिक्स के निदेशक (उत्पाद नवोन्मेषण) अजय अरोड़ा ने कहा कि भारतीय अपना 30 प्रतिशत समय मनोरंजन पर खर्च करते हैं। दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत में ज्यादा लोग मोबाइल फोन पर सामग्री देखते हैं।
 
उन्होंने कहा कि दुनिया के अन्य किसी देश की तुलना में भारत में मोबाइल फोन पर नेटफ्लिक्स सेवा लेने वालों की संख्या अधिक है। उन्होंने कहा कि 199 रुपए का मासिक प्लान भारत के लिए बनाया गया है।
 
अरोड़ा ने कहा कि कंपनी ने कुछ अन्य बाजारों में इसी तरह के मोबाइल ओनली प्लान का परीक्षण किया है, लेकिन इसे अभी सिर्फ भारत में पेश करने की घोषणा की गई है।
ये भी पढ़ें
Karnataka Political Crisis : बागी विधायकों ने पेश होने के लिए विधानसभाध्यक्ष से मांगा 4 हफ्तों का समय