सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. tiktok users feature share videos with whatsapp contacts social media
Written By
Last Modified: रविवार, 21 जुलाई 2019 (08:57 IST)

TikTok का नया फीचर बढ़ाएगा WhatsApp यूजर की परेशानी

TikTok का नया फीचर बढ़ाएगा WhatsApp यूजर की परेशानी - tiktok users feature share videos with whatsapp contacts social media
वीडियो ऐप TikTok के यूजर्स में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। TikTok पर वीडियो बनाने के जुनून के बीच इससे जुड़े कई हादसों की खबरें भी सामने आई हैं। अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री के कारण इस ऐप पर बैन भी लगाया जा चुका है, लेकिन इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। अब खबरें आ रही हैं कि TikTok नया फीचर ला रहा है, जिससे WhatsApp यूजर्स की परेशानी बढ़ सकती है।
 
खबरों के अनुसार TikTok एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर में TikTok के वीडियो को सीधे WhatsApp कॉन्टेक्ट्स को भेजा जा सकेगा। इससे पहले तक इस तरह का फीचर नहीं था। हालांकि अब तक ऐप के शेयर फीचर का यूज करके TikTok यूजर्स WhatsApp या दूसरे मैसेंजर पर वीडियो शेयर कर सकते हैं, लेकिन ये फीचर TikTok यूजर्स का काम आसान कर देगा।
इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप TikTok का प्रयोग नहीं करते हैं और आ‍पके मित्र यूज करते हैं तो आप तैयार हो जाएं अब आपके WhatsApp पर TikTok वीडियोज की बाढ़ आने वाली है। हालांकि अभी इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है, लेकिन जल्द ही इस फीचर को TikTok ऐप में दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
चांद पर फतह की ISRO की दमदार तैयारी, पूरा किया चंद्रयान-2 का पूर्वाभ्यास, 22 जुलाई को होगा लांच