शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. 11 year old California girl says her iPhone 6 exploded
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 जुलाई 2019 (09:44 IST)

11 साल की बच्ची का आरोप, हाथ में फटा iPhone 6, निकलने लगीं चिंगारियां

11 साल की बच्ची का आरोप, हाथ में फटा iPhone 6, निकलने लगीं चिंगारियां - 11 year old California girl says her iPhone 6 exploded
सैन फ्रांसिस्को। कैलिफोर्निया की एक 11 साल की लड़की के एपल आईफोन 6 में आग लगने से उसकी चादर में छेद हो गया। इसके  बाद उसने डिवाइस को फेंक दिया। 9 टू 5 मैक की खबर के अनुसार बच्ची ने बताया कि मैं अपने फोन को पकड़कर बैठी हुई थी, तभी मैंने आईफोन से हर जगह से चिंगारियों को निकलते देखा। बच्ची के मुताबिक मैं ठीक यहां बिस्तर पर बैठी थी, जब फोन से मेरी चादर में आग लग गई और इसमें छेद हो गए।
 
बच्ची की मां ने एपल सपोर्ट को फोन डायल किया। इसके बाद उन्हें आईफोन की तस्वीरें भेजने और रीटेलर को फोन करने का वहां से निर्देश दिया गया। मां ने कहा कि यह मेरी बच्ची के साथ हो सकता था, हो सकता था कि मेरी बच्ची को आग लग जाती और वह घायल हो जाती। मुझे खुशी है कि वह ठीक है।
 
दो साल पहले ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो गया था। इसमें दावा किया गया कि आईफोन 7 प्लस में आग लगी है। दिसंबर में एक ओहियो आदमी ने कहा था कि उसके आईफोन एक्स एस मैक्स में आग लगी और वह उसकी जेब में ही फट गया। (Photo courtesy : youtube)
ये भी पढ़ें
कर्नाटक के सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, भाजपा ने किया सरकार बनाने का दावा