मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Apple Company, Apple iPhone, IOS, Advanced Models
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 सितम्बर 2018 (00:42 IST)

17 सितंबर से आईफोन यूजर IOS को कर सकेंगे अपडेट

17 सितंबर से आईफोन यूजर IOS को कर सकेंगे अपडेट - Apple Company, Apple iPhone, IOS, Advanced Models
नई दिल्ली। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एपल ने आईफोन के उन्नत मॉडल और स्मार्ट वॉच को बाजार में उतारने के ऐलान के साथ आईओएस 12 को 17 सितंबर से उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराने की भी घोषणा की है।
 
 
कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, आईओएस 12 के साथ नए फीचर आ रहे हैं। एपल ने साथ ही लिखा है कि नए ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट 17 सितंबर से उपलब्ध होगा।
 
कंपनी के मुताबिक नये ऑपरेटिंग सिस्टम में एपल यूजर 70 प्रतिशत अधिक तेजी से स्वाइप के जरिये कैमरा खोल सकेंगे, पहले के मुकाबले अधिक तेजी से टाइप कर सकेंगे और एक से अधिक एप पर काम कर सकेंगे।
 
यह अपडेट आईफोन 5एस और उसके बाद के सभी मॉडल, आईपैड मिनी 2 और उसके बाद के मॉडल एवं आईपॉड (छठी पीढ़ी) के लिए उपलब्ध होगा।
 
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, बोहरा समुदाय की देशभक्ति और ईमानदारी एक मिसाल है