बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Theft in Apple iPhone Showroom।
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 अगस्त 2018 (09:20 IST)

इंदौर में एप्पल के शोरूम से चुराए लाखों के आईफोन, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

इंदौर में एप्पल के शोरूम से चुराए लाखों के आईफोन, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - Theft in Apple iPhone Showroom।
इंदौर। चोरी की बड़ी वारदात में आज अलसुबह यहां नकाबपोश बदमाशों ने एप्पल फोन के शोरूम से लाखों रुपए मूल्य के मोबाइल फोनों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात शोरूम के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।


तुकोगंज पुलिस थाने के एक निरीक्षक ने बताया कि नकाबपोश बदमाशों ने शोरूम में दाखिल होने के लिए मुख्य द्वार की शटर को औजारों की मदद से ऊंचा किया। शहर के पॉश इलाके में सामने आई यह घटना आज सुबह पांच से साढ़े पांच बजे के बीच की बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि शोरूम के मालिक के मुताबिक, चोर उसकी दुकान से लाखों रुपए  मूल्य के मोबाइल फोनों के साथ करीब तीन लाख रुपए की नकदी भी ले उड़े। चोरी के माल का वास्तविक मूल्य पता लगाया जा रहा है।

निरीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर लगता है कि दो चोरों ने शोरूम के अंदर पैकेट खोलकर फोनों पर हाथ साफ किया, जबकि तीन-चार बदमाश दुकान के बाहर पहरा दे रहे थे। उन्होंने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है। संदेह है कि इस वारदात में शोरूम के मालिक के किसी परिचित का हाथ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बस ने आठ कावड़ियों को कुचला