रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Sushi dishes Cooking class Indore
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 जुलाई 2018 (16:17 IST)

इंदौर मैरियट कलिनरी अकादमी ने सिखाए सुशी बनाने के तरीके

Indore Marriott Culinary Academy
इंदौर। इंदौर मैरियट होटल ने अपनी मेहमाननवाज़ी और जायकेदार व्यंजनों की प्रस्तुति के ख़ास अंदाज़ से यह सुनिश्चित किया है कि यहां आने वाले मेहमानों का अनुभव यादगार रहे। इतना ही नहीं मैरियट कलिनरी अकादमी के द्वारा शुरु की गई कुकिंग क्लास से आप घर पर भी जापानीज डिशेस के व्यंजनों का लुत्‍फ उठा सकते हैं।


इसी बात को ध्यान में रखते हुए इंदौर मैरियट होटल की मैरियट कलिनरी अकादमी में कुकिंग क्लास का आयोजन किया गया, जहां शेफ हेमंत द्वारा कुकिंग क्लास में लोगों को 20 तरह के सुशी व्यंजन जैसी जापानीज डिशेस बनाने की आसान और कुछ नई पद्धति के बारे में बताया गया जो कि शहरवासियों द्वारा बहुत पसंद किए गए।

मैरियट कलिनरी अकादमी के बारे में बताते हुए इंदौर मैरियट होटल के फ़ूड एंड बेवरेजेज डायरेक्टर सोमरूप चंदा ने कहा कि मैरियट कलिनरी अकादमी को लोगों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कुछ ही समय में, अकादमी ने श्रेष्ठता के लिए सफलतापूर्वक अपनी पहचान बना ली है। जिन लोगों ने हमारे शेफ से कुकिंग की राय प्राप्त की, वे हमारी संस्कृति और भोजन बनाने की स्टाइल से प्रेरित हुए बिना नहीं रह सके। उन्होंने आगे कहा कि हमाऱी खाना बनाने की अनूठी स्टाइल ने हमारी पारंपरिक कुकिंग को एक नयापन दिया है। 
ये भी पढ़ें
RBI जारी करेगा 100 रुपए का नया नोट, क्या होगी खासियत