गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Congress leader says, Bhayyu Maharaj wants to tell something to Rahul Gandhi
Written By
Last Updated :इंदौर , शनिवार, 7 जुलाई 2018 (07:57 IST)

कांग्रेस नेता का दावा, राहुल गांधी से मिलकर कुछ बताना चाहते थे भय्यू महाराज

कांग्रेस नेता का दावा, राहुल गांधी से मिलकर कुछ बताना चाहते थे भय्यू महाराज - Congress leader says, Bhayyu Maharaj wants to tell something to Rahul Gandhi
इंदौर। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद यादव ने भय्यू महाराज आत्महत्या मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए सनसनीखेज दावा किया कि हाई प्रोफाइल आध्यात्मिक गुरु कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर उन्हें कुछ बताना चाहते थे। 
 
यादव ने कहा, 'मुझे एक मित्र ने बताया है कि आत्महत्या से कुछ ही दिन पहले भय्यू महाराज ने उसके सामने इच्छा जताई थी कि वह राहुल गांधी से मिलकर उन्हें कुछ बताना चाहते हैं।'
 
उन्होंने मीडिया के बार-बार पूछे जाने के बावजूद अपने इस मित्र के नाम का हालांकि खुलासा नहीं किया। लेकिन कहा कि यह शख्स नागपुर का रहने वाला है और उसने दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में उनके सामने कहा कि भय्यू महाराज कांग्रेस अध्यक्ष से मिलकर उन्हें कुछ बताना चाहते थे। 
 
यादव ने कहा, 'भय्यू महाराज की खुदकुशी कई तरह के संदेह को जन्म देती है। इस मामले की सीबीआई या किसी अन्य उच्चस्तरीय एजेंसी से जांच होनी चाहिये। अचानक ऐसा क्या हो गया था कि दुनिया को सही रास्ता दिखाकर उनका तनाव खत्म करने वाले भय्यू महाराज को खुद जान देनी पड़ी।'
 
भय्यू महाराज (50) ने यहां अपने बाइपास रोड स्थित बंगले में 12 जून को अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को मौके से मिले कथित सुसाइड नोट में आध्यात्मिक गुरु ने लिखा कि वह भारी तनाव से तंग आने के कारण जान दे रहे हैं। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
शर्मनाक, प्रिंसिपल, 2 शिक्षक और 15 छात्रों ने किया छात्रा से गैंगरेप