• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Danny Denzongpa, Actor, Bioscopewala
Written By

डैनी डेन्जोंगपा ने कहा फिल्म और एक्टिंग को अलविदा!

डैनी डेन्जोंगपा
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और लंबी पारी खेलने वाले डैनी डेन्जोंगपा के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने एक्टिंग और फिल्मों को अलविदा कह दिया है और वे सिक्किम की पहाड़ियों में अपना शेष जीवन बिताएंगे।  
 
डैनी ने अपने दोस्तों को कह दिया है कि वे अब फिल्म और एक्टिंग नहीं करना चाहते हैं। वे तब तक मुंबई वापस नहीं आएंगे जब तक कि उन्हें ऐसा रोल नहीं मिलता जो उन्हें फिर से कैमरे के सामने खींच लाए। 
 
 
वैसे भी पिछले कुछ समय से बहुत कम फिल्में कर रहे थे। हाल ही में उनकी 'बायस्कोपवाला' नामक फिल्म रिलीज हुई थी जो रवीन्द्रनाथ टैगोर की कहानी 'काबुलीवाला' पर आधारित थी, लेकिन यह फिल्म कब आई और कब गई पता ही नहीं चला। 
 
डैनी उन अभिनेताओं में से हैं जिन्होंने हमेशा अपनी शर्तों पर काम किया। वे एक समय में एक फिल्म करना ही पसंद करते थे। उन्हें मुंबई की भागमभाग की बजाय सिक्किम के पहाड़ों के बीच शांति मिलती थी। वे साल में तीन से चार महीने वहीं गुजारते थे। 
ये भी पढ़ें
पप्पू ने बैंक वालों से कुछ गलत कहा क्या?