सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jhatakela Malhotra and Anmol Thakeria Dhillo in sanjay leela bhansali film
Written By

संजय लीला भंसाली की 'ट्यूजडेज़ एंड फ्राइडेज़' में दिखेगा इस हीरोइन का बेटा

संजय लीला भंसाली की 'ट्यूजडेज़ एंड फ्राइडेज़' में दिखेगा इस हीरोइन का बेटा - Jhatakela Malhotra and Anmol Thakeria Dhillo in sanjay leela bhansali film
संजय लीला भंसाली बहुत चुन कर अपनी फिल्मों की जोड़ी बनाते हैं। दीपिका-रणवीर, ऐश्वर्या-सलमान जैसी ब्लॉकबस्टर जोड़ियां उन्होंने अपनी फिल्मों से दी। अब वे जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म में भी एक नई जोड़ी लाने की तैयारी में हैं। खास बात यह है कि दोनों ही बॉलीवुड में डेब्यु करेंगे। 
 
फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली जल्द ही अपनी एक फिल्म 'ट्यूजडेज़ एंड फ्राईडेज़' बड़े परदे पर लेकर आने वाले हैं। साथ ही इस फिल्म में सिर्फ एक नहीं, दो जोड़ियां बन रही हैं। इसमें उन्होंने हीरो के तौर पर किसी सुपरस्टार या यंग एक्टर को नहीं, बल्कि पूनम ढिल्लो के बेटे अनमोल ठकेरिया ढिल्लो को चुना है। 
 
संजय ने अपनी फिल्म में अनमोल के अपोजिट मिस इंडिया इंटरनेशनल झटलेका मल्होत्रा को चुना है। दोनों को ही वे इस फिल्म से लांच करने जा रहे हैं। झटलेका ने वर्ष 2014 में  मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता था। इसके बाद से वे सुर्खियों में हैं लेकिन फिल्मों में उन्होंने अब शुरुआत की है। फिल्म में अनमोल के किरदार का नाम वरुण और झटलेखा का सिया रखा गया है। इन दोनों के अलावा इसमें एक और जोड़ी होगी जिसके लिए रीम शेख़ और इब्राहिम चौधरी को चुना गया है। खबरों के मुताबिक इनके किरदारों का नाम तान्या  और श्रवण होगा। 
 
फिल्म चार किरदारों पर आधारित होगी। यह फिल्म एक रोमांस एक्शन ड्रामा होगी। इसकी शूटिंग लंदन में शुरू की जा चुकी है। कुछ सीन की शूटिंग सितंबर से शुरू होगी। फिलहाल तो यहां फिल्म के पहले गाने को शूट किया जा रहा है।