मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan film loveratri
Written By

सलमान को सताने लगी लवरात्रि के कलाकारों की चिंता

सलमान को सताने लगी लवरात्रि के कलाकारों की चिंता - salman khan film loveratri
सलमान खान बॉलीवुड में नए कलाकारों को लांच करते रहते हैं। अच्छी बात यह है कि उनके इंट्रोड्युस किए काफी कलाकार बॉलीवुड में अच्छी जगह बना भी लेते हैं। अब सलमान एक और बॉलीवुड फिल्म 'लवरात्री' बना रहे हैं, जिसमें उन्होंने नए कलाकारों को कास्ट किया है। सलमान ने अपनी इस फिल्म में अपने जीजा आयुष शर्मा और मॉडल वरीना हुसैन को कास्ट किया है। 
 
दोनों की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म की पृष्णभुमि गुजरात के गरबा है। नरात्री के दिनों में गुजरात की एक प्यारी सी लव स्टोरी को सलमान खान की कंपनी के बैनर तले बन रही फिल्म में दर्शाया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है और इसे पस6द भी किया जा रहा है। 
 
फिल्म को अभिराज मिनावाला निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज़ डेट 5 अक्टूबर है। 
 
 
हाल ही में सलमान खान फिल्म की दोनों लीड कास्ट के साथ एक ईवेंट पर पहुंचे। यहां लीड एक्टर्स के एक्साइटमेंट से ज़्यादा सलमान खान की दंबगता नज़र आ रही थी।   
 
 
वरीना और आयुष वैसे तो साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं लेकिन फिल्म का हाल तो अब रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा। 
 
 
सलमान इस फिल्म में कैमियो के रोल में ही नज़र आएंगे। वैसे भी उनकी लीड की हुई फिल्में (रेस 3) अभी बॉक्सऑफिस पर पिट ही रही हैं।