मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Kamal Haasan, Indian 2, Shankar, Vishwaroop 2
Written By

22 साल पुरानी सुपरहिट फिल्म का सीक्वल करेंगे अजय देवगन, साथ में होगा ये सुपरस्टार

22 साल पुरानी सुपरहिट फिल्म का सीक्वल करेंगे अजय देवगन, साथ में होगा ये सुपरस्टार - Ajay Devgn, Kamal Haasan, Indian 2, Shankar, Vishwaroop 2
अजय देवगन इन दिनों तेजी से फिल्म साइन कर रहे हैं। गोलमाल अगेन और रेड की शानदार सफलता के बाद उनके डिमांड अचानक बढ़ गई है। अजय देवगन का जोर ऐसी फिल्मों को करने पर है जिनमें भरपूर मनोरंजन हो और साथ में दर्शकों को कुछ अलग हट कर देखने का भी मौका मिले।
 
हाल ही में अजय से जुड़े एक सूत्र ने बताया- पिछले दिनों अजय के पास एक शानदार ऑफर आया है। यह 22 साल पुरानी हिट फिल्म का सीक्वल है। फिलहाल बातचीत अंतिम दौर में है और अजय जल्दी ही यह फिल्म साइन करेंगे। यह है फिल्म... 

इस फिल्म का नाम है 'इंडियन' जिसमें कमल हासन ने लीड रोल निभाया था। इसे हिंदी में 'हिंदुस्तानी' नाम से रिलीज किया गया था। अब इंडियन 2 बनाने की प्लानिंग फिल्म के निर्देशक शंकर कर रहे हैं। वे अजय देवगन के साथ बनाना चाहते हैं। 
 
इंडियन में कमल के साथ मनीषा कोईराल और उर्मिला थीं। यह एक ऐसे स्वतंत्रतता सेनानी की कहानी थी जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है, लेकिन उसका बेटा बेईमानी की राह पर है। कमल हासन ने बाप-बेटे को दोहरी भूमिका निभाई थी। साथ में होगा यह सुपरस्टार... 

फिल्म में कमल हासन भी हो सकते हैं। 'विश्वरूप 2' के प्रचार के दौरान जब कमल से यह बात पूछी गई तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि यह फैसला शंकर लेंगे। शंकर फिलहाल '2.0' में फंसे हुए हैं। रजनीकांत और अक्षय कुमार को लेकर उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है, लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन में लंबा समय लग रहा है। 
 
2.0 को 2017 में ही रिलीज हो जाना था, लेकिन अब कब रिलीज होगी इस बारे में कोई खबर नहीं है। इसी बीच शंकर 'इंडियन 2' को भी शुरू करने की योजना बना रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
गलर्फ्रेंड के साथ फोटो पोस्ट कर वरुण ने किया शादी का इशारा!