शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. मलाइका अरोरा ने स्किन टाइट ड्रेस पहन कर दिखाया फिगर, पीछे खड़ा वृद्ध भी रह गया दंग
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (16:48 IST)

मलाइका अरोरा ने स्किन टाइट ड्रेस पहन कर दिखाया फिगर, पीछे खड़ा वृद्ध भी रह गया दंग

मलाइका अरोरा का यह वीडियो ऐसा है कि जो आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखेंगे।

Malaika Arora flaunts her sexy figure in this video | मलाइका अरोरा ने स्किन टाइट ड्रेस पहन कर दिखाया फिगर, पीछे खड़ा वृद्ध भी रह गया दंग
मलाइका अरोरा खान बॉलीवुड की स्टाइलिश फैशन ऑइकॉन मानी जाती हैं। फिल्में वे न के बराबर करती हैं, लेकिन चर्चा में कैसे रहा जाए इसका बहुत ध्यान रखती हैं। कभी अपने से उम्र में छोटे अर्जुन कपूर के साथ उनके इश्क चर्चे होते हैं तो कभी ऐसी-ऐसी ड्रेसेस पहनती हैं कि फैंस दंग रह जाते हैं। उम्र बढ़ने के बावजूद उनकी खूबसूरती कायम है। फिगर उनका मैंटेन है और इस मामले में वे अपने से उम्र में कहीं छोटी एक्ट्रेस को पीछे छोड़ती हैं। 
 
 
हाल ही में मलाइका का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे बिल्डिंग से निकल कर अपनी कार में बैठ रही हैं। छोटा- सा यह वीडियो है, लेकिन मलाइका ने स्किन कलर की टाइट ड्रेस जो पहनी है उससे सोशल मीडिया यूजर्स दंग हैं।

आंखों में चश्मा और हाथ में बैग पकड़े मलाइका का पूरा फिगर इस ड्रेस में नजर आ रहा है और उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज़ भी दिए। यह वीडियो ऐसा है कि तीन-चार बार तो लोग देख ही लेते हैं।  
 
पृष्ठभूमि में उम्रदराज एक वृद्ध भी खड़ा है जो शायद गार्ड है। वो भी मलाइका को देख रहा है। इसको लेकर फैंस ने काफी कुछ लिखा है और मजे लिए हैं। लेकिन मलाइका ने तो चौंका दिया।